ICC World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया पर जीत से पहले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को खूब सौगातें मिल रही हैं. योगी सरकार शमी के गांव में स्टेडियम बनवाने का ऐलान पहले ही कर चुका है. अब सांसद जयंत सिंह ने भी शमी के गांव में खेल सुविधाओं के लिए सांसद निधि से राशि देने की पेशकश की है.
राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता जयंत सिंह ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैं गांव सहसपुर अलीनगर में खेल सुविधाओं के निर्माण में सहायता के लिए अपनी सांसद निधि प्रदान करने का इच्छुक हूं. इसी के साथ उन्होंने मोहम्मद शमी को भी टैग किया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शमी ने लिए थे सात विकेट
बता दें कि मोहम्मद शमी ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए विश्व कप सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट लेकर भारत को शानदार जीत दिलाई थी. इसी मैच में वह वनडे क्रिकेट में चौथी बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे. इसके अलावा उनके नाम एक और शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वर्ल्ड कप 2023 में 50 विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

मोहम्मद शमी के भाई हसीब अहमद और मां अंजुम आरा ने कहा कि आज का मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है. हम दुआ करते हैं कि आज भारत शानदार तरीके से जीत हासिल करे. शमी की मां ने कहा कि मैं टीवी पर बेटे का पूरा मैच देखती हूं. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मेरा बेटा देश के लिए खेल रहा है.
शमी के गांव में स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के गांव में स्टेडियम बनाने की तैयारी है. अमरोहा के CDO अश्वनी कुमार मिश्रा ने इस संबंध में मीडिया से कहा कि 5 सितंबर 2023 को हमें मुख्य सचिव का पत्र मिला था, जिसमें लिखा था कि जल्द जमीन का चयन करके प्रस्ताव भेजे जाएं. हमें मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर से भी प्रस्ताव मिला, जिसे आगे भेजा जा रहा है.
आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. विश्व कप मुकाबले को लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल है. भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव में भी लोग उत्साहित हैं. उनका कहना है कि आज भारत बड़े अंतर से विश्व कप जीतेगा.