उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक शख्स को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उसने अपनी पत्नी की चोटी काट दी. उसने ऐसा तब किया, जब वह अपनी भौंहें बनवाने के लिए ब्यूटी पार्लर गई थी. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार मामला तब प्रकाश में आया जब महिला के पिता राधाकृष्ण ने घटना के बाद उसके पति रामप्रताप के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई. राधाकृष्ण ने कहा कि उनकी बेटी की शादी करीब एक साल पहले रामप्रताप से हुई थी. शादी के बाद से ही उनकी बेटी को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए लगातार परेशान कर रहे थे. साथ ही ससुराल वाले फ्रिज और कूलर की भी मांग कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: शादी के अगले दिन दूल्हों को लूटकर हो जाती थीं फरार... हरदोई से 3 लुटेरी दुल्हनें गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने बताई कुछ अलग ही वजह
घटना से एक सप्ताह पहले राधाकृष्ण अपनी बेटी को अपने घर ले आए. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सर्किल ऑफिसर (सीओ) रवि प्रकाश ने कहा कि स्थिति तब बिगड़ गई जब आरोपी रामप्रताप तीन साथियों के साथ ब्यूटी पार्लर पहुंचा और पत्नी की चोटी काट दी.
हालांकि, स्थानीय लोग पिता के आरोपों को निराधार बता रहे हैं. उनका कहना है कि रामप्रताप अपनी पत्नी के ब्यूटी पार्लर में भौंहें बनवाने जाने से नाराज था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. सीओ रवि प्रकाश के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.