scorecardresearch
 

शादी के अगले दिन दूल्हों को लूटकर हो जाती थीं फरार... हरदोई से 3 लुटेरी दुल्हनें गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस ने तीन लुटेरी दुल्हनों को गिरफ्तार किया है. तीनों अब तक 13 से ज्यादा दूल्हों को लूट चुकी थीं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
हरदोई से तीन लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार
हरदोई से तीन लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस ने तीन लुटेरी दुल्हनों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने शादी के बाद दूल्हों को नशीली खीर खिलाकर लूट लिया था. ये महिलाओं अब तक 13 दूल्हों को अपना शिकार बना चुकी हैं. गिरफ्तार महिलाओं में पूजा उर्फ सोनम, आशा उर्फ गुड्डी और सुनीता शामिल हैं. पुलिस के अनुसार ये महिलाएं उन युवकों और परिवारों को निशाना बनाती थीं, जिनकी काफी उम्र बीत जाने के बाद भी शादी नहीं हो पाती थी.

Advertisement

लुटेरी दुल्हनों का तरीका

पुलिस ने बताया कि ये महिलाएं आपस में रिश्तेदारी बनाकर घटनाओं को अंजाम देती थीं. दूल्हों को नशीली खीर खिलाकर उन्हें बेहोश कर देती थीं और फिर उनके गहने और नकदी लूट लेती थीं. पुलिस ने इन महिलाओं के पास से लूटे गए गहने और नकदी भी बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें: UP: शादी में जूता छुपाई की रस्म में साली ने जीजा से मांगे 15 हजार, 2100 देने पर हुई कहासुनी, बिना दुल्हन लौटा दूल्हा

दो भाइयों को भी लूट चुकी हैं

टड़ियावां थाना क्षेत्र के भड़ायल निवासी कुलदीप और प्रदीप कुमार भी इन लुटेरी दुल्हनों का शिकार हुए थे. उनकी शादी 22 नवंबर 2023 को कथित दो सगी बहनों से हुई थी, जिन्होंने अपने नाम पूजा और आरती बताए थे. सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि प्रदीप और कुलदीप आएंगे तो उन्हें लुटेरी दुल्हनों की तस्वीर दिखा दी जाएगी. अगर वे पहचान कर लेंगे तो एक और मामला आरोपियों पर बढ़ा दिया जाएगा.

Advertisement

सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले में आरोपी दुल्हनों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक पूछताछ में यह बात भी निकलकर सामने आई है कि इनका नेटवर्क हिंदी बेल्ट के कई राज्यों में फैला हुआ था. मामले की जांच जारी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement