अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. महाराजगंज की ढाई साल की अवनी को दिल में सुराख होने की वजह से अलीगढ़ के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने 7 घंटे ऑपरेशन के दौरान करीब 3 घंटे तक बच्ची की हृदय गति को रोककर मशीन से सांस दी.
इसके बाद अवनी को नई जिंदगी मिल गई. ऐसे बहुत से पेशेंट हैं, जो JN मेडिकल कॉलेज में अपना इलाज कराने का इंतजार कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि महाराजगंज समेत दर्जनों जिलों के डॉक्टर इलाज के लिए मरीज को यहां रेफर करते हैं. अलीगढ़ जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में हार्ट का स्पेशल ऑपरेशन करने की पूरी टीम है.
ये भी पढ़ें- AMU को अल्पसंख्यक दर्जा देने की मांग पर SC में फैसला सुरक्षित
'धरती पर भी कोई भगवान रहता है'
मरीज के तीमारदार ने बताया कि उन्होंने बच्ची की जिंदगी की आस छोड़ दी थी, लेकिन अलीगढ़ के जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज में आने के बाद उन्हें पता लगा धरती पर भी कोई भगवान रहता है. यही कारण है डॉक्टर के द्वारा भगवान के रूप में आकर उनके बच्चों की जान बचाई है. तहे दिल से वह डॉक्टर का धन्यवाद कहते हैं.
कार्डिक विभाग के डॉक्टर ने कही ये बात
कार्डिक विभाग के सर्जन ने बताया, हमारे द्वारा ढाई साल की बच्ची का ऑपरेशन किया गया है. उसके हार्ट में तकलीफ थी, जिसका सफल ऑपरेशन किया गया. ऐसे ऑपरेशन बहुत कम किए जाते हैं. सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं का भी लाभ मेडिकल कॉलेज को मिल रहा है. इस ऑपरेशन को करने के लिए हमारी पूरी टीम का बहुत बड़ा सहयोग रहा है. इस तरीके के ऑपरेशन प्राइवेट अस्पतालों में बहुत महंगे होते हैं. हमारे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के द्वारा सरकार की योजनाओं के तहत ऐसे लोगों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है.