scorecardresearch
 

गाजियाबाद में कांस्टेबल की हत्या के सभी आरोपी गिरफ्तार... छापेमारी के दौरान की थी फायरिंग

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बीते दिनों अपराधी कादिर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी और फायरिंग कर दी गई थी. जिससे एक कांस्टेबल की मौत हो गई थी. जिसके बाद से पुलिस फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही थी. वहीं, अब पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
मृतक कांस्टेबल सौरभ
मृतक कांस्टेबल सौरभ

बीते दिनों उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अपराधी कादिर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी और फायरिंग कर दी गई थी. इस फायरिंग में एक कांस्टेबल की मौत हो गई थी. हालांकि, पुलिस ने उसी दिन कादिर को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन पत्थरबाजी में शामिल उसके गुर्गों की गिरफ्तारी चल रही थी. वहीं, अब गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में छापेमारी के दौरान नोएडा के एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी  को दी.

गिरफ्तारी के दौरान कांस्टेबल की हुई थी हत्या

गौतमबुद्ध नगर के फेज-3 पुलिस स्टेशन की एक टीम का हिस्सा कांस्टेबल की रविवार रात एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने का प्रयास करते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई. डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब नोएडा पुलिस की टीम सादे कपड़ों में और स्थानीय अधिकारियों को सूचित किए बिना गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में दर्ज 25 आपराधिक मामलों में वांछित हिस्ट्रीशीटर कादिर को गिरफ्तार करने नाहल गांव पहुंची.

यह भी पढ़ें: आलीशान घर, हर कोने पर CCTV... गाजियाबाद में कांस्टेबल की हत्या कराने वाले कादिर की कोठी देख रह जाएंगे दंग

जैसे ही पुलिस टीम कादिर को हिरासत में ले रही थी, पंचायत भवन के पास छिपे उसके साथियों ने हिंसक हमला कर दिया. लोगों ने फायरिंग की, पथराव किया और धारदार हथियारों से पुलिस टीम पर हमला किया. हमले के दौरान कांस्टेबल सौरभ कुमार (28) के सिर में गोली लग गई. उन्हें यशोदा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 2016 बैच के सिपाही देशवाल शामली के रहने वाले थे और नोएडा के फेज-3 थाने में तैनात थे.

Advertisement

हमले में चार सब-इंस्पेक्टर भी हुए थे घायल

हमले में चार सब-इंस्पेक्टर - सचिन राठी, उदित सिंह, सुमित और निखिल भी घायल हुए थे. सोमवार शाम को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे अंडरपास के पास मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों - नन्हू और अब्दुल सलाम, दोनों नाहल के निवासी - को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में दोनों घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बाद में पुलिस ने पुष्टि की कि सभी छह आरोपियों - कादिर, अब्दुल सलाम, नन्हू, मुशाहिद, अब्दुल खालिक और मुरसलीम, सभी की उम्र 30 के आसपास है - ने हमले और कांस्टेबल देशवाल की हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है. अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement