उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उसको शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से अफेयर है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
एजेंसी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में रविवार सुबह एक 36 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर धोखा देने के शक में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, यह घटना दादरी इलाके के रामपुर फतेहपुर गांव में हुई. मामले में आरोपी सोनू शर्मा को हिरासत में ले लिया गया है.
यह भी पढ़ें: पिता और भाइयों ने पीट-पीटकर किया शख्स का मर्डर, फिर रची मौत को सुसाइड दिखाने की साजिश, पड़ोसियों ने खोली पोल
8 साल पहले हुई थी दोनों की शादी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान शर्मा ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही है. जिसके कारण दोनों में बहस हुई और फिर उसने उसे चाकू मार दिया.
यह भी पढ़ें: साजिश, सुपारी और मर्डर... मर्सिडीज़ में मिली कारोबारी की खून से सनी लाश, कातिल को जानकर हैरान रह गए सब
पीड़िता की पहचान चंचल शर्मा (28) के रूप में हुई है. प्रवक्ता ने बताया कि दंपति की शादी आठ साल पहले हुई थी और वे गांव में किराए के मकान में रहते थे. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है.