
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बीजेपी नेता के भाई के घर पर रखे पटाखों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते घर धमाकों से गूंज उठा. धमाके में घर की दीवार भी गिर गई. इस घटना से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई.
दरअसल, सिराथू से बीजेपी के पूर्व विधायक शीतला पटेल के बड़े भाई के घर पर काफी मात्रा में पटाखे रखे हुए हुए थे. अचानक इनमें आग लग गई. आग लगते ही तेज धमाका हुआ तो दीवार भरभराकर गिर गई. आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया.

पूरा मामला सैनी कोतवाली के सिराथू नगर पंचायत कस्बे का है, जहां बीजेपी के पूर्व विधायक शीतला प्रसाद पटेल के बड़े भाई चंद्रिका प्रसाद उर्फ मुन्ना पटेल का घर है. पटेल के घर मे अंदर के उनकी पत्नी और बच्चे थे. तभी बाहर के कमरे में तेज आवाज के साथ धमाका हो गया.
बेटे की शादी के लिए आए थे पटाखे
पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले चंद्रिका प्रसाद के बेटे की शादी थी जिसमें कुछ पटाखे बच गए थे. उन्हें घर ही पर रख दिया गया था. पटाखों में शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे यहां धमका हो गया. धमाका इतना तेज था कि कमरे की दीवार गिर गई और छत क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही कमरे में रखे समान में आग लग गई.

आवाज सुनकर घर में मौजूद लोग बाहर निकले तो मंजर देख सिहर उठे. लोगों ने इसकी सूचना सैनी कोतवाली पुलिस के साथ ही फायर बिग्रेड टीम को दी. पूर्व विधायक के भाई के घर में आग लगने और दीवार गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड टीम के साथ मिलकर आग को काबू में किया. गनीमत यह रही कि घर के बाहर के कमरे में कोई मौजूद नहीं था इसलिए किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

मामले DSP अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि घर मे रखे पटाखे से यह धमाका हुआ है. जिससे आग लग गई और दीवार गिर गई. आग लगने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुचीं और फायर बिग्रेड को भी भेजा गया. जिसने आग को काबू कर लिया. फिलहाल, जांच की जा रही है.