scorecardresearch
 

'सुपवा त सुपवा चलनियो बोले जेमे बहत्तर छेद…', बिजली कटौती पर ऊर्जा मंत्री AK शर्मा ने सपा-कांग्रेस को घेरा, बोले- 18 से 24 घंटे दे रहे इलेक्ट्रिसिटी

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आजकल यूपी में बिजली को लेकर बड़ी चिंता करने का दिखावा कर रहे हैं. अगर आप दोनों ने अपने लंबे शासनकाल में इसकी एक चौथाई भी चिंता की होती तो भाजपा को विरासत में देश और प्रदेश की ऐसी खस्ताहाल व्यवस्था नहीं मिली होती.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा. (Photo: X/@AKSharma)
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा. (Photo: X/@AKSharma)

बलिया अस्पताल में बिजली कटौती के आरोप पर यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सपा और कांग्रेस को निशाने पर लिया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आजकल यूपी में बिजली को लेकर बड़ी चिंता करने का दिखावा कर रहे हैं. अगर आप दोनों ने अपने लंबे शासनकाल में इसकी एक चौथाई भी चिंता की होती तो भाजपा को विरासत में देश और प्रदेश की ऐसी खस्ताहाल व्यवस्था नहीं मिली होती. मंत्री ने तंज कसते हुए कहा- 'सुपवा त सुपवा चलनियो बोले जेमे बहत्तर छेद…'  

मंत्री एके शर्मा ने बलिया अस्पताल का वीडियो शेयर करते हुए आगे कहा कि आप लोग फेक वीडियो चलाकर, वीडियो की गलत एडिटिंग करके ऐसा दृश्य उपस्थित करना चाहते हैं कि यूपी में बिजली नहीं है या प्रबंधन सही नहीं है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बलिया के अस्पताल में बिजली बिल्कुल ठीक आ रही थी. उसी दिन शाम का वीडियो प्रस्तुत है. देख लीजिए. 

उन्होंने कहा कि मथुरा में श्री बांके बिहारी के दर्शन के दौरान तथा सुल्तानपुर में हनुमान जी और श्रीराम जी के जयकार लगाने पर जिस तरह मुझे नीचा दिखाने वाले के लिए वीडियो डाले गए, वो सब भी बलिया अस्पताल के वीडियो की तरह फेक निकले. 

बकौल मंत्री- सुल्तानपुर में सिर्फ जय श्रीराम ही नहीं बोला गया, घंटों के अंदर कार्यवाही हुई, अधिकारियों की टीम भेजकर समस्या का समाधान भी हुआ और समस्या की जड़ में रहे एक तकनीकी कर्मी तुरंत सस्पेंड भी किए गए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'परिणाम भयंकर होंगे...', यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का फूटा गुस्सा, शेयर किया बिजली अधिकारी का ऑडियो

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिजली प्रबंधन सहित सुशासन की राह में हमारी प्रतिस्पर्धा स्वयं अपने से है. हम जनता की हर पल, हर रोज बेहतर सेवा करना चाहते हैं. जो आज है उससे बेहतर कल हम लोगों को देना चाहते हैं. हम उपभोक्ता को देवता मानते हैं और इसी भावना से उसकी थोड़ी सी भी पीड़ा बर्दाश्त नहीं करते. 

एके शर्मा ने अपनी पोस्ट में खामियां और उपलब्धियां बताते हुए लिखा- 

- कांग्रेस का लंबा समयकाल सर्वत्र अंधकार और उसे मिटाने के लिए मात्र टिमटिमाते दिए का था. नीम के तेल का दिया और मिट्टी के तेल की ढेबरी में भारत की कई पीढ़ियों ने अपना जीवन बिता दिया. 

- अंधेरे और अंधेरगर्दी से भरे समाजवादी पार्टी के चार-चार शासनकाल के बाद  2012-17 में बिजली की औसत पीक डिमांड 13000 MW थी; जबकि पिछले तीन वर्षों का औसत है  30000 MW-यानी कि आपका अढ़ाई गुना. 

- आज यूपी लगातार तीन वर्षों से देश में सबसे ज़्यादा विद्युत आपूर्ति करने वाला प्रदेश बना है, जो पहले निचले पायदान पर होता था. 

यह भी पढ़ें: 'सर, 3 घंटे ही बिजली आ रही, बहुत परेशान हैं', जवाब में यूपी के ऊर्जा मंत्री ने हाथ उठाकर 'जय श्रीराम' का नारा लगवाया और चलते बने, वीडियो वायरल

Advertisement

- 2017 की अपेक्षा लगभग दो गुने से ज़्यादा उपभोक्ताओं को आज बिजली दी जा रही है. 

- आपके समय के छोड़े गए लगभग 1.50 लाख मजरों का विद्युतीकरण अब किया गया है. 

- 2017 में यूपी में बिजली का अपना ख़ुद का अधिकतम उत्पादन 5160 MW था जो 2022 में  बढ़कर 5820 MW हुआ और आज 9120 MW है यानी कि आपका लगभग दोगुना. 

- सभी स्रोतों से 2017 में यूपी में 11803 MW विद्युत उपलब्ध थी जो 2022 में  बढ़ाकर 15395 MW हुई और आज 2025 में यह 20038 MW है यानी कि आपके समय की लगभग दो गुनी. 

- इसी प्रकार की ऐतिहासिक वृद्धि ट्रांसमिशन क्षेत्र में हुई है. 2017 में बड़े उपकेंद्रों की कुल क्षमता 39000 MVA थी जो 2022 में बढ़कर 1 लाख MVA हुई और आज 2025 में यह 2 लाख MVA है यानी कि आपके समय की लगभग 6 गुनी. 

- डिस्ट्रीब्यूशन क्षमता में भी अपार वृद्धि हुई है. 
 
- उदाहरण के रूप में आपके समय के छोड़े हुए 1.59  लाख किमी जर्जर तार पिछले तीन वर्ष में बदले गए हैं. 

-  आपके समय से लटकते-टूटते 29 लाख खंभों को नए खंभों से तीन साल में ही बदला गया है. 

यह भी पढ़ें: यूपी: निजीकरण के खिलाफ बिजली विभाग के कर्मचारी लामबंद, धरना-प्रदर्शन जारी, ऊर्जा मंत्री ने दी चेतावनी

Advertisement

- आपके समय कुछ चुनिंदा जिलों और गांवों में बिजली आती थी. आज हर गांव, हर नगर, हर जिले, हर दुकान, हर प्रतिष्ठान और सब जगह पर बिजली दी जा रही है. 

- आपके समय बिजली के तार और खंभे थे ही कम और जहां थे वहा बच्चों के झूला झूलने और गृहस्थों के लिए कपड़ा सुखाने के ही काम आते थे. अब उनमें बिजली निरंतर दौड़ती है. 

- आपके समय जब हफ़्ते दस दिन में बिजली जब आती थी तो अखबारों की सुर्खियां बनती थीं. आज हम 18 से 24 घंटे हर जगह बिजली दे रहे हैं. हां, उसमें कभी स्थानिक व्यवधान आता है तो भी बड़ी न्यूज़ बनती है.  

आखिर में एके शर्मा ने लिखा- ईश्वर की कृपा से तथा पीएम मोदी और सीएम योगी के आशीर्वाद व जनता-जनार्दन के आशीष से बिजली व्यवस्था और दुरुस्त करने में हम अवश्य सफल होंगे. विपक्षियों के लिए अभी इतना ही- 'आईना जब भी उठाया करो... पहले देखो, फिर दिखाया करो.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement