scorecardresearch
 

मरीज की मौत के बाद अस्पताल कर्मी से मारपीट, हड़ताल पर बैठे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ

हरदोई के एक अस्पताल में 15 जनवरी की शाम नया गांव मुबारकपुर के रहने वाले 60 साल के संतोष त्रिपाठी को लेकर परिजन पहुंचे. इसके बाद डॉक्टर और उनके सहयोगी स्टाफ ने मरीज का उपचार शुरू किया. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने की सलाह दी. मगर, मरीज के परिजन उग्र होकर यही पर इलाज करने की बात करने लगे.

Advertisement
X
मारपीट की घटना CCTV में कैद.
मारपीट की घटना CCTV में कैद.

उत्तर प्रदेश के हरदोई में सरकारी अस्पताल में सोमवार रात एक मरीज की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट की. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ अस्पताल के बाहर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो गई है. 

मामला देहात कोतवाली इलाके के सौ शैय्या संयुक्त अस्पताल का है. 15 जनवरी की शाम करीब 4 बजे अस्पताल के इमरजेंसी में नयागांव मुबारकपुर के रहने वाले 60 साल के संतोष त्रिपाठी को लेकर परिजन पहुंचे थे. इसके बाद डॉक्टर विनोद साहनी और उनके सहयोगी स्टाफ ने मरीज का तुरंत उपचार शुरू किया. ऑक्सीजन लगाते ही कुछ राहत हुई.

डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने की सलाह दी

इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने की सलाह दी. मगर, मरीज के परिजन उग्र होकर यही पर इलाज करने की बात करने लगे. आरोप है कि कुछ देर बाद मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगी, तो फिर से ऑक्सीजन लगा दी गई. मगर, अचानक हार्ट अटैक हो गया. मौजूद डॉक्टरों ने तमाम प्रयास किया, लेकिन मरीज को बचाया नहीं जा सका. 

Advertisement

फोन करके 15 से 20 लोगों को बुलाया

आरोप है कि इसके बाद मरीज के परिजन आलोक त्रिपाठी ने फोन करके 15 से 20 लोगों को बुला लिया. उनमें से नीरज सिंह, मधुकर सिंह और अन्य अज्ञात लोग अचानक गाली-गलौज करने लगे और इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर मुरलीधर और सतीश कुमार वार्ड बॉय को घेर कर मारने लगे.

डीएम, एसपी और सीएमओ को दी जानकारी

फिर सभी लोग धमकी देते हुए चले गए. मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने डीएम, एसपी और सीएमओ को भी अवगत कराया. वहीं, अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है और एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है, तो वे हड़ताल पर ही रहेंगे. 

हड़ताल पर बैठे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ.
हड़ताल पर बैठे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि मामला थाना कोतवाली देहात अंतर्गत नया गांव के सरकारी अस्पताल का है. वहां पर एक मरीज भर्ती था. उसकी मौत हो गई. इससे उसके परिजन परेशान हो गए और डॉक्टर के साथ कुछ वाद-विवाद और मारपीट की घटना हुई. मामले में पुलिस द्वारा स्थानीय स्तर पर कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement