scorecardresearch
 

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक की दरियादिली, अस्पताल में कंपकंपाते मरीज को पहना दी अपनी सदरी

बलरामपुर अस्पताल में कोविड मॉकड्रिल का निरीक्षण करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक मरीज को अपनी सदरी उतारकर उसे पहना दी. इसके बाद आजतक से बात करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि मरीज ठंड से कांप रहा था तो उसे सदरी दे दी.

Advertisement
X
ठंड से कंप-कंपाते हुए मरीज को अपनी सदरी पहनाते उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
ठंड से कंप-कंपाते हुए मरीज को अपनी सदरी पहनाते उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मंगलवार को बलरामपुर अस्पताल में कोविड मॉकड्रिल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ठंड से कांपते मरीज को देखकर दरियादिली दिखाई. ब्रजेश पाठक ने अपनी सदरी उतारकर मरीज को पहना दी. मौके पर मौजूद दर्जनों कैमरों ने इस दरियादिली को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कोविड मॉकड्रिल के दौरान एक मरीज को अपनी सदरी उतारकर उसे पहना दी. इसके बाद आजतक से बात करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि मरीज ठंड से कांप रहा था तो उसे सदरी दे दी. बलरामपुर अस्पताल में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वेंटिलेटर वार्ड के अलावा ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया. 

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज पूरे यूपी में एक साथ अस्पतालों में मॉकड्रिल है, कोरोना के जो अस्पताल थे, पहले से उनमें हम जाकर चिकित्सा के प्रबंधनों को देखेंगे, हमारे साथ कोई ना कोई मंत्री या ऑफिसर उपलब्ध रहेंगे, सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर हैं, चिकित्सीय स्टाफ है, चिकित्सक हैं.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मॉकड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट हमारे चल रहे हैं या नहीं? ऑक्सीजन पाइप लाइन तक पहुंच रही है या नहीं पहुंच रही है? वेंटिलेटर ठीक चल रहे हैं या नहीं चल रहे हैं? सब जाकर देखेंगे क्योंकि बीच में वेंटिलेटर को बंद कर दिया था, जब कोरोना चला गया था, वैक्सीन की कोई कमी नहीं है हर स्थिति से निपटने के लिए हमारी सरकार तैयार है.

Advertisement

बलरामपुर सीएमएस जीपी गुप्ता ने बताया कि अस्पताल पूरी तरीके से किसी भी वायरस के लिए तैयार है, चाहे ऑक्सीजन प्लांट हो या वेंटीलेटर... आइसोलेशन वार्ड... सभी की संख्या बढ़ा दी गई है, शासन इस मॉकड्रिल से संतुष्ट नजर आया. पूरे देश में आज कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अस्पतालों में मॉकड्रिल चलाया जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement