scorecardresearch
 

CM योगी ने जेलों और थानों में भव्य तरीके से जन्माष्टमी मनाने के दिए निर्देश... कैमरों से रखी जाएगी नजर

यूपी की सभी जेलों और थानों में कृष्ण जन्माष्टमी पर पारंपरिक आयोजन होंगे. सीएम योगी ने निर्देश दिए कि सभी जिलों के थानों और जेलों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भव्य और पारंपरिक तरीके से मनाया जाए. इसके साथ ही सभी रिजर्व पुलिस लाइन में भी आयोजन किए जाएं. सभी थानों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाए जाने की परंपरा रही है. इसके पीछे जेल में कृष्ण के जन्म की मान्यता है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश में मंदिरों के साथ-साथ पूरे प्रदेश के थानों, जेलों और पुलिस लाइन में भी उत्सव और सजावट होगी. श्रीकृष्ण जन्म की झांकियां सजाई जाएंगी, वहीं पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा. जन्माष्टमी पर्व से पहले ये निर्देश देते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर भी निर्देश दिए. कृष्ण जन्मस्थली मथुरा में विशेष सुरक्षा और सतर्कता बरती जाएगी.

यूपी की सभी जेलों और थानों में होंगे आयोजन

यूपी की सभी जेलों और थानों में कृष्ण जन्माष्टमी पर पारंपरिक आयोजन होंगे. सीएम योगी ने निर्देश दिए कि सभी जिलों के थानों और जेलों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भव्य और पारंपरिक तरीके से मनाया जाए. इसके साथ ही सभी रिजर्व पुलिस लाइन में भी आयोजन किए जाएं. सभी थानों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाए जाने की परंपरा रही है. इसके पीछे जेल में कृष्ण के जन्म की मान्यता है. इस अवसर पर न केवल भव्य झांकियां सजाई जाती हैं, बल्कि गीत, संगीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं, जिसमें पुलिसकर्मी और उनके परिवार के लोग शामिल होते हैं. 

ये भी पढ़ें- राधारानी के दर्शन के लिए नहीं चढ़नी होंगी 350 सीढ़ियां, 7 मिनट में पहुंच जाएंगे मंदिर... जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं को मिलेगी रोपवे की सौगात

Advertisement

शोभा यात्रा की होगी वीडियोग्राफी और ड्रोन से होगी निगरानी

यूपी के कई जिलों में कृष्ण जन्माष्टमी की रात पारंपरिक शोभा यात्रा निकाली जाती है. इनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. सुरक्षा कारणों से शोभा यात्रा के दौरान वीडियोग्राफी कराई जाएगी. वहीं, निगरानी के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा. कृष्ण लीला स्थलों और शोभा यात्रा के रूट पर यातायात प्रबंधन, सुरक्षा और सफाई व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं. शोभा यात्रा के दौरान किसी भी तरह के विवाद से बचने के निर्देश भी दिए गए हैं. शोभा यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पूजा के दौरान शोभा यात्रा के दूसरे संप्रदाय के धार्मिक स्थलों के करीब से गुजरने पर विशेष सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं.

मथुरा में बरती जाएगी विशेष सतर्कता

इस बीच मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. मुख्यमंत्री ने विशेष सतर्कता के निर्देश दिए हैं. शहर में स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद स्थल की संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने और समुचित पुलिस व्यवस्था करने के निर्देश मुख्यमंत्री स्तर से दिए गए हैं. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के अलावा ड्रोन से भी निगरानी होगी. आयोजन समाप्त होने तक लगातार पुलिस गश्त की जाएगी.

Advertisement

प्रदेश में जहां भी पहले जन्माष्टमी या अन्य धार्मिक आयोजनों में विवाद हुए हैं वहां विशेष सतर्कता बरती जाएगी. तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि जहां भी विगत वर्षों में अथवा इस वर्ष अब तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर किसी भी प्रकार का विवाद सामने आया है वहां पुलिस एवं राजस्व विभाग के राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अभी से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

पुलिस विभाग में भी इस पर्व को शालीनता एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने की परंपरा रही है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि यह आयोजन शालीनता के साथ सम्पन्न हो. संबंधित पुलिस कमिश्नर, जिला प्रभारी और कमांडर इस संबंध में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का पहले से ही निरीक्षण कर लें तथा प्रत्येक स्तर पर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार का अशोभनीय या अश्लील कार्यक्रम न होने पाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement