बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन शराब तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से सामने आया है. यहां पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी है. यह शराब पंजाब से बिहार भेजी जा रही थी.
चकिया कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब पंजाब से बिहार की तरफ ले जाई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने गरला तिराहे के पास नाकेबंदी कर दी. कुछ देर बाद एक ट्रक वहां पहुंचा, जिसे पुलिस ने रोका और चेकिंग की.
पुलिस ने 50 लाख की अवैध शराब पकड़ी
ट्रक की तलाशी में पुलिस को 653 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली. पुलिस ने मौके से एक शराब तस्कर सतनाम को भी गिरफ्तार कर लिया. सतनाम पंजाब का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि वह पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में शराब की सप्लाई करता है.
बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में हो रही थी शराब की तस्करी
पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है. चंदौली के एडिशनल एसपी ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर ली है और गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई से यूपी-बिहार बॉर्डर पर सक्रिय शराब तस्करों को बड़ा झटका लगा है.