
उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में शामिल मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. राहिल के पास प्रयागराज महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष का पद था. राहिल को पार्टी से हटाने पुष्टि जिला अध्यक्ष गणेश केशरवानी ने की है. बता दें कि, उमेश पाल हत्याकांड में मोहम्मद गुलाम, मोहम्मद उर्फ गुड्डू मुस्लिम, पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, 2 बेटों सहित 9 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
44 सेकंड में की गई थी उमेश की हत्या
बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या महज 44 सेकंड के भीतर कर दी गई थी. बेखौफ बदमाशों में से एक बदमाश पास की दुकान में उमेश का इंतजार कर रहा था. उमेश के गाड़ी से उतरते ही शूटर्स ने फायरिंग कर दी थी. ऐसे में जब सुरक्षा गार्ड ढाल बने तो उनको भी गोली मार दी गई थी.
घटना का जो सीसीटीवी सामने आया था कि उसमें गोली लगने के बाद उमेश पाल घर की तरफ भागता नजर आया था, लेकिन बदमाशों ने पीछा करते हुए तंग गली में घुसकर फायरिंग और बमबारी की थी. वहीं, गोली लगने से कार के पास गिर पड़े गनर संदीप निषाद भी गली की ओर भागा था. उसको भी निशाना बनाते हुए बदमाशों ने बम मार दिया था.

उमेश ने भी की थी बीजेपी ज्वाइन
उमेश पाल की भतीजी ने बताया था कि चाचा को बदमाश दौड़ाकर गोली मरते रहे थे. यह सब हमारी आंखों के सामने हुआ था. बताया गया था कि उमेश पाल ने हाल ही में बीजेपी जॉइन की थी. उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल, सिद्धार्थ नाथ सिंह से नजदीकी संबंध थे.
गोली नहीं, बम मारकर करता है हत्या
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी गुड्डू मुस्लिम के बारे दावा किया गया है कि वह बम मारकर हत्या करता है. उमेश हत्याकांड से जुड़े एक सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम बम फेंकते कैद हुआ था. अतीक से पहले उत्तर प्रदेश के दूसरे माफिया डॉन धनंजय सिंह, अभय सिंह से लेकर मुख्तार अंसारी तक के लिए गुड्डू मुस्लिम ने काम किया है.
लखनऊ के चर्चित पीटर गोम्स हत्याकांड में भी गुड्डू का नाम
गुड्डू मुस्लिम का राजधानी लखनऊ में भी कनेक्शन रहा है. लखनऊ के चर्चित पीटर गोम्स हत्याकांड में भी उसका नाम आया था. पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. दरअसल, लखनऊ के ला मार्टिनियर कॉलेज में बॉयज हॉस्टल के वॉर्डन और स्पोर्ट्स टीचर पीटर गोम्स की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गुड्डू मुस्लिम का नाम सामने आया था. यही नहीं, लखनऊ के ही नाका इलाके में बम मारकर हुई एक हत्या में भी गुड्डू मुस्लिम को जेल भेजा गया था.