scorecardresearch
 

नेपाल बॉर्डर पर पकड़ा गया बांग्लादेशी घुसपैठिया, बिना वीजा-पासपोर्ट के SSB ने किया गिरफ्तार

महाराजगंज में नेपाल से भारत में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे 32 वर्षीय एक बांग्लादेशी नागरिक प्रदीप कुमार रॉय को गिरफ्तार किया गया. उसके पास वीजा और पासपोर्ट नहीं मिला. एसएसबी ने निचलौल क्षेत्र में उसे पकड़ा. पुलिस ने केस दर्ज कर खुफिया एजेंसियों को सूचना दी है. मामले में जांच जारी है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में सोमवार रात 32 वर्षीय एक बांग्लादेशी नागरिक को भारत-नेपाल सीमा पर अवैध रूप से घुसपैठ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SP) सोमेन्द्र मीणा ने बताया कि यह गिरफ्तारी भारत-नेपाल सीमा के निचलौल क्षेत्र में हुई, जहां सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर उसे रोका.

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान प्रदीप कुमार रॉय के रूप में हुई है, जो नेपाल से भारत में बिना किसी वैध वीजा या पासपोर्ट के प्रवेश की कोशिश कर रहा था. तलाशी के दौरान उसके पास से कोई यात्रा दस्तावेज (वीजा-पासपोर्ट) नहीं मिले.

यह भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर के भेष में छिपे 6 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा

एसपी मीणा ने बताया, फिलहाल गिरफ्तार शख्स के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं वह किसी आपराधिक गतिविधि में तो शामिल नहीं था. या उसका भारत में प्रवेश का मकसद क्या था. साथ ही उसकी घुसपैठ की योजना, नेटवर्क और संपर्कों को भी खंगाला जा रहा है.

इस मामले की जानकारी खुफिया विभाग (IB) को भी दे दी गई है, जिससे आगे की जांच में सहयोग मिल सके और किसी भी संभावित सुरक्षा खतरे को समय रहते रोका जा सके. ऐसे मामलों में यह पहली बार नहीं है जब नेपाल की सीमा के रास्ते बांग्लादेशी नागरिक भारत में प्रवेश की कोशिश करते पकड़े गए हों.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पकड़ा गया बांग्लादेशी घुसपैठियों का सिंडिकेट... एंट्री के बाद बनवाकर देते थे फर्जी दस्तावेज

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement