scorecardresearch
 

बलिया: SDM ऑफिस में बीजेपी लीडर का गला पकड़ धक्का दिया, सपा के दो नेताओं पर FIR

Ballia News: बलिया पुलिस ने भाजपा नेता पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के दो स्थानीय नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement
X
बलिया पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
बलिया पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

उत्तर प्रदेश की बलिया पुलिस ने भाजपा नेता पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के दो स्थानीय नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामजी यादव और स्थानीय नेता अनंत मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) और 308 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

न्यूज एजेंसी के अनुसार, बलिया पुलिस ने बताया कि स्थानीय भाजपा नेता लाल बचन शर्मा की शिकायत के आधार पर मंगलवार को सिकंदरपुर थाने में मामला दर्ज किया गया. शर्मा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि रामजी यादव और अनंत मिश्रा ने उनका गला पकड़ लिया और उन्हें उप-जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में धक्का दे दिया, दीवार से टकराने के कारण वह बेहोश हो गए. लाल बचन शर्मा ने अपनी शिकायत में दावा किया कि सपा नेता ने उन्हें धमकाया था. 

मामले में थाना प्रभारी दिनेश पाठक ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. फिलहाल, मामला दर्ज कर लिया गया है. लाल बचन शर्मा स्थानीय भाजपा नेता और भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व मंडल अध्यक्ष हैं. 

पुलिस के मुताबिक, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र निवासी लाल बचन शर्मा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वह बीते सोमवार को उप जिलाधिकारी से किसी काम के सिलसिले में मिलने गए थे और लाइन में खड़े थे. तभी सपा नेता रामजी यादव और अनंत मिश्रा भी वहां आ गए. 

Advertisement

आरोप है कि इस दौरान सपा नेताओं ने लाल बचन शर्मा को धक्का दे दिया, जिससे वह दीवार से टकराकर बेहोश हो गए. भाजपा नेता ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement