scorecardresearch
 

यूपी के इस शहर में मिले इतने सोने सिक्के-चांदी के सिक्के, बुलानी पड़ी पुलिस

शामली में एक घर की नींव खोदाई में सोने, चांदी और तांबे के सिक्के मिले हैं. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि एक मजदूर को 8 सोने, 26 चांदी और एक तांबे का सिक्का मिला था. जो उनसे एक ज्वेलरी शॉप में बेच दिए थे. पुलिस की टीम ज्वेलर के पास पहुंची उसे गिरफ्तार कर सिक्के बरामद किए और शामली तहसीलदार को सौंप दिए.

Advertisement
X
मजदूर को खुदाई में मिले सोने-चांदी के सिक्के
मजदूर को खुदाई में मिले सोने-चांदी के सिक्के

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली एक घर की नींव खोदाई में सोने, चांदी और तांबे के सिक्के मिले हैं. जानकारी के मुताबिक जिस मजूदर को यह सिक्के मिले थे उनसे एक ज्वेलरी की दुकान पर सिक्कों को बेच दिया था. फिर इन रुपयों से गांव के लोगों को खाना खिलाया. इस दौरान यह बात फैल गई कि मजदूर को कहीं से खजाना मिला है. जैसे ही पुलिस के संज्ञान में यह बता आई तो मजदूर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.  

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मजदूर को 8 सोने, 26 चांदी और एक तांबे का सिक्का मिला था. जो उनसे एक ज्वेलरी शॉप में बेच दिए थे. पुलिस की टीम ज्वेलर के पास पहुंची उसे गिरफ्तार कर सिक्के बरामद किए और  शामली तहसीलदार को सौंप दिए. तहसीलदार ने दिल्ली सहारनपुर रोड पर खुदाई रुकवा कर पुलिस तैनात कर दी गई है और पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को भी इसकी सूचना दे दी. सिक्कों की बनावट और उन पर लिखाई को देखते हुए प्राचीन प्रतीत हो रहे हैं. 

मजदूर को 8 सोने, 26 चांदी और एक तांबे के सिक्के मिले

सोमवार को राजस्व विभाग से लेखपाल अश्वनी कुमार, अंकुर कुमार और मीनाक्षी देवी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ दूरी पर स्थित पौराणिक कुएं के भीतर दो आले बने हुए मिले, जिसमें एक आले में संगमरमर के पत्थर पर कुछ लिखा हुआ था. इसके बाद मोहल्ला कस्सावान स्थित मस्जिद में रहने वाले मौलाना अब्दुल्ला ने कुएं में लगे पत्थर पर लिखी भाषा को फारसी में बताया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यह सिक्के लगभग 1000 साल से भी ज्यादा पुराने बताए जा रहे हैं. सिक्के यूसुफ बिन तश्फीन नाम के अरब बादशाह के समय के हैं. जिसे अमीर उल मुसलमीन के नाम से भी जाना जाता था. अल्मोराविद राजवंश मोरक्को में केंद्रित एक शाही बर्बर मुस्लिम राजवंश था. इन्होंने 11 वीं शताब्दी में एक साम्राज्य की स्थापना की. पश्चिमी मगरेब और अल-अंडलस तक फैला हुआ था. 

Advertisement
Advertisement