scorecardresearch
 

बरेली से अब कार नहीं, हेलिकॉप्टर से रामपुर रवाना हुए अखिलेश... आगवानी करने जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचे आजम खान

अखिलेश यादव सपा महासचिव आजम खान से मुलाकात करने रामपुर जा रहे हैं. प्रशासन के साथ रूट को लेकर तनातनी के बाद आखिरकार अखिलेश को बरेली के रास्ते ही रामपुर जाने की इजाजत मिली. हालांकि, यात्रा के कार्यक्रम में थोड़े बदलाव हुए हैं.

Advertisement
X
अखिलेश नहीं माने तो आजम से मिलने जाने से रोक सकता है प्रशासन (Photo: ITG)
अखिलेश नहीं माने तो आजम से मिलने जाने से रोक सकता है प्रशासन (Photo: ITG)

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पार्टी महासचिव आजम खान से मिलने रामपुर जा रहे हैं. अखिलेश यादव के रामपुर दौरे के कार्यक्रम को लेकर सपा और प्रशासन के बीच चली तकरार के बाद आखिरकार मामूली बदलाव के साथ सहमति बन गई. अखिलेश यादव के बरेली से रामपुर सड़क मार्ग से जाने का कार्यक्रम था, लेकिन अब वह हेलिकॉप्टर से रवाना हुए हैं.

इससे पहले, अखिलेश के रामपुर दौरे को लेकर समाजवादी पार्टी और प्रशासन के बीच रार दिखी. सपा की ओर से जारी दौरे के कार्यक्रम के मुताबिक अखिलेश यादव लखनऊ से चार्टर प्लेन के जरिये बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से रामपुर जाएंगे. लेकिन प्रशासन ने अखिलेश के रामपुर दौरे को लेकर जो प्लान बनाया है, वह सपा के प्लान से बिल्कुल अलग था.

प्रशासन की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक अखिलेश यादव का प्लेन मुरादाबाद में उतरेगा. सपा ने अखिलेश के रामपुर दौरे के लिए मुरादाबाद का रूट लेने से मना कर दिया. प्रशासन मुरादाबाद के रास्ते जाने के लिए अखिलेश यादव की मान-मनौव्वल में जुटा, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. प्रशासनिक सूत्रों का कहना था कि अखिलेश अगर रामपुर वाया मुरादाबाद जाने पर सहमत नहीं हुए, तो उनको लखनऊ में ही रोका जा सकता है.

Advertisement

सपा ने अपना स्टैंड साफ करते हुए दो टूक कह दिया कि अखिलेश बरेली के रास्ते ही आजम खान से मिलने रामपुर जाएंगे. अखिलेश यादव के रामपुर दौरे के लिए जो रूट पहले से तय किया गया है, वह उसी रूट से जाएंगे. रूट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. बाद में बीच का रास्ता निकाला गया और अखिलेश बरेली से रामपुर सड़क मार्ग की बजाय चॉपर से जाने पर सहमत हो गए. अब वह बरेली एयरपोर्ट से चॉपर से जौहर यूनिवर्सिटी के हेलिपैड पहुंचेंगे.

छावनी में तब्दील बरेली, एयरपोर्ट के बाहर रोके गए सपा नेता

अखिलेश यादव के दौरे को देखते हुए बरेली में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. बरेली को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सपा कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के स्वागत में एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों को पोस्टर से पाट दिया है. जगह-जगह बड़े-बड़े बैनर और होर्डिंग लगाए गए हैं.

सपा कार्यकर्ताओं को अखिलेश के आने का इंतजार था, लेकिन कार्यक्रम में बदलाव के बाद पुलिस ने मार्केट के साथ ही आने-जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर पूरे एयरपोर्ट एरिया को ब्लॉक कर दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश से मिलने एयरपोर्ट जा रहे सांसद समेत सपा नेताओं को पुलिस ने बाहर ही रोक दिया. 

Advertisement

अखिलेश को रिसीव करने जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचे आजम

सपा प्रमुख अखिलेश यादव को रिसीव करने के लिए आजम खान खुद जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचे हैं. गौरतलब है कि अखिलेश यादव, आजम खान से मुलाकात करने के लिए ही रामपुर जा रहे हैं. अखिलेश के रामपुर दौरे के लिए जो कार्यक्रम सपा ने पहले से तय किया था, उसके मुताबिक सपा प्रमुख को 10 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से चार्टर प्लेन से बरेली के लिए उड़ान भरना था.

यह भी पढ़ें: आजम से मिलने आज रामपुर जाएंगे अखिलेश, इस मुलाकात के मायने क्या?

बरेली से अखिलेश के सड़क मार्ग से रामपुर पहुंचने का कार्यक्रम था, जहां दोपहर 12.30 बजे उनकी आजम खान से मुलाकात होनी थी. दोनों नेताओं की मुलाकात का कार्यक्रम करीब घंटेभर का था. अखिलेश के 1 बजकर 30 मिनट पर रामपुर से बरेली एयरपोर्ट पहुंचने और 2 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ के लिए उड़ान भरने का कार्यक्रम था. आजम खान के 23 महीने बाद जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद होने जा रही इस बहुप्रतीक्षित मुलाकात पर सबकी नजरें टिकी हैं.

बसपा में जाने की अटकलों पर लगेगा विराम?

अखिलेश यादव का आजम खान से मुलाकात का कार्यक्रम ऐसे समय में है, जब सपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे पूर्व मंत्री के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होने की अटकलें जोरों पर हैं. कांशीराम की पुण्यतिथि पर बसपा की रैली से एक दिन पहले सपा प्रमुख की आजम से मुलाकात को लेकर माना जा रहा है कि इससे दल-बदल की अटकलों पर पूर्ण विराम लग जाएगा. सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबियों में शुमार किए जाने वाले आजम खुद भी बसपा या किसी अन्य दल में जाने की बात से इनकार कर चुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आसान नहीं अखिलेश-आजम की मीटिंग की डगर, रामपुर से मुस्लिम वोट बैंक साध पाएगी सपा?

आजम खान की प्रदेश में अपने समाज के बीच अच्छी पकड़ है. मुस्लिमों के वोट बैंक में अपनी जमीन मजबूत करने के लिए बसपा भी पिछले कुछ वर्षों में एक्टिव नजर आई है. आजम खान के बसपा में जाने की अटकलों ने सपा की टेंशन भी बढ़ा दी है. माना जा रहा है कि अखिलेश भी उनसे मिलकर संदेश देंगे कि दोनों के रिश्तों में कोई खटास नहीं है. अखिलेश यादव के रामपुर दौरे को लेकर आजम खान ने कहा है कि सुना है आ रहे हैं, आप लोगों से ही सुना है. आ रहे हैं, अच्छी बात है. मेरी सेहत के बारे में हालचाल लेंगे. मुझसे मिलने आ रहे हैं. मुझसे ही मिलेंगे और सिर्फ मुझसे ही. यह उनका बड़प्पन है कि एक बकरी चोर-भैंस चोर से मिलने आ रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement