scorecardresearch
 

लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा बलों को देख बैग छोड़कर भागा यात्री, खोलते ही हैरान रह गए अफसर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मस्कट से पहुंची फ्लाइट का एक यात्री सीआईएसएफ जवानों को देख डर गया. इसके बाद वह अपना बैग टर्मिनल की बस में छोड़कर भाग गया. जब अफसरों ने उस बैग को खोला तो उसमें सोने का पेस्ट भरा हुआ था. इस पेस्ट की कीमत करीब 87 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हैं.

Advertisement
X
सुरक्षा बलों को देख बैग छोड़कर गया यात्री. (Representational image)
सुरक्षा बलों को देख बैग छोड़कर गया यात्री. (Representational image)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मस्कट से आई फ्लाइट के एक यात्री ने अपना बैग टर्मिनल की बस में ही छोड़ दिया. इसके बाद जब सीआईएसएफ और कस्टम विभाग के अधिकारियों की नजर उस बैग पर पड़ी तो उसे खोलकर चेक किया गया. बैग में सोने का पेस्ट भरा हुआ था. उस सोने की कीमत करीब 87 लाख रुपये है. विभाग के अफसर इस मामले की जांच में जुटे हैं.

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया का विमान WUY-261 लखनऊ स्थित एयरपोर्ट पर मस्कट से पहुंचा था. यहां यात्रियों को टर्मिनल की बस से एयरपोर्ट तक लाया जा रहा था. इस दौरान सीआईएसएफ की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. सख्त चेकिंग देख एक यात्री काफी डर गया और उसने सोने से भरा बैग टर्मिनल की बस में छोड़ दिया.

सीआईएसएफ और कस्टम विभाग ने पकड़ा बैग

इसके बाद कस्टम विभाग और सीआईएसएफ ने जब टर्मिनल की बस में रखे बैग को देखा और उसकी जांच की गई तो उसमें सोने का पेस्ट मिला, जिसकी कीमत 87 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके बाद श्रम विभाग से इस मामले को लेकर जानकारी की गई. इस दौरान पता चला कि एक व्यक्ति मस्कट से आया था, जिसने यह बैग बस में ही छोड़ दिया.

बस से उतरकर गाड़ी पकड़ी और भाग गया, पुलिस ने जब्त किया सोना

Advertisement

मस्कट से आया यात्री विमान से उतरने के बाद टर्मिनल की बस में बैठा था, लेकिन चेकिंग सख्त होने की वजह से उसने बैग को बस में ही छोड़ दिया और बस से उतरकर गाड़ी पकड़कर चला गया. जब सीआईएसएफ ने देखा कि कोई व्यक्ति बैग छोड़कर गया है. इसके बाद उस लावारिस बैग को सुरक्षाकर्मियों ने खोला तो उसमें सोना था. पुलिस ने सोने को जब्त कर लिया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement