उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अपनी बेटी के कमरे में AC ना लगने से नाराज मां-बाप ने उसके ससुराल वालों के साथ जमकर मारपीट की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में महिला के मायकेवालों ने उसके ससुरावालों को खूब पीटा. मायके वालों ने अपने दामाद और उसके माता-पिता, बहनों से पहले गाली-गलोच की फिर मना करने पर महिला के पिता और भाई ने उनकी जमकर पिटाई कर दी.
जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी के सिविल लाइंस के एक नर्सिंग होम में एक महिला को भर्ती कराया गया. महिला गर्भवती होने की वजह से दर्द से परेशान थी. जिसके बाद उसका पति और ससुरालवाले उसे हॉस्पिटल लेकर आए थे. वहां ऑपरेशन के बाद महिला ने बेटी को जन्म दिया. इसी बात से खुश होकर महिला का पति उसके मायके में खुशखबरी देता है. ये सुनकर महिला के माता-पिता और रिश्तेदार अपनी बेटी से मिलने हॉस्पिटल पहुंचते हैं. वहां पहुंचने पर वो देखते है कि उनकी बेटी जिस कमरे में भर्ती है, उसमें AC नहीं लगा. AC ना लगने की बात से नाराज मायकेवाले बेटी के ससुरावालों पर भड़क जाते है. फिर गुस्से में उनलोगों को पीट देते है.