उत्तर प्रदेश के कानपुर में टायर प्लांट में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल अभी तक किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है.
बता दें, सचेंडी थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुर के पास एसआर इंडस्ट्रीज है. जिसमें पुराने टायर जलाकर तेल निकलने का काम किया जाता है. गुरुवार दोपहर में फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. फैक्ट्री में पुराने टायर व लकड़ी में आग लगी. फिर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आसपास खेत में काम कर रहे लोग दहशत में आ गए. फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.
पुराने टायर की फैक्ट्री में लगी आग
आग की लपटे और काला धुंआ दो किलोमीटर दूर से ही दिखाई दे रहा था. खेत में काम कर रहे किसान भी दहशत में आ गए. क्योंकि खेत में कटी फसल गेंहू की पड़ी थी.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
पनकी, फजलगंज फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. सचेंडी थाना क्षेत्र के बिनौर चौकी प्रभारी ने बताया कि आग कैसे लगी स्पष्ट नहीं हो पा पाया है. इसकी जांच की जा रही है. गनीमत यह रही कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. फायर ब्रिगेड CO ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया.