scorecardresearch
 

भगवान राम की ससुराल नेपाल से आ रहे हैं 1100 गिफ्ट पैक, माता सीता के गृह प्रवेश पर मायके का तोहफा

"भार यात्रा" में जनकपुर धाम से मिथिला संस्कृति और परंपरा के अनुसार 1100 भार (गिफ्ट पैक) अयोध्या भिजवाया जा रहा है. इसमें फल, मिठाइयां और सुहाग की सामग्री इत्यादि भेजी जा रही है. यह मिथिला की संस्कृति है, जिसमें बेटी के गृह प्रवेश के लिए मायके से तोहफे भेजे जाते हैं. 

Advertisement
X
आभूषण, बर्तन, कपड़े और मिठाइयों के अलावा कई अन्य उपहार भी इसमें शामिल होंगे.
आभूषण, बर्तन, कपड़े और मिठाइयों के अलावा कई अन्य उपहार भी इसमें शामिल होंगे.

मिथिला संस्कृति में यह मान्यता है कि जब बेटी का गृह प्रवेश होता है, तो उसके मायके से तोहफा और अन्य सामग्री भिजवाई जाती है. इसी परंपरा के मुताबिक, जब प्रभु राम का मंदिर में गृह प्रवेश होगा, तो सीता जी के मायके से भी तोहफा भिजवाया जा रहा है. घर-घर से उपहार देने के लिए तैयारी की जा रही है. 

4 जनवरी को नेपाल से शुरू होगी भार यात्रा 

नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री बिमलेंद्र निधि ने जानकारी दी है कि किस तरीके से भार यात्रा की तैयारी हो रही है. 22 जनवरी को जनकपुर में किस तरीके से उत्सव मनाया जाएगा. जनकपुर धाम में इस वक्त हर एक घर से भार यात्रा में भेजने के लिए सामग्री तैयार की जा रही है और इन्हें जानकी मंदिर ट्रस्ट को सौंपा जा रहा है.

तय कार्यक्रम के मुताबिक, यह यात्रा जनकपुर धाम से 4 जनवरी को शुरू होगी और 5 जनवरी की रात अयोध्या पहुंचेगी. 6 जनवरी की सुबह सभी सामग्री को राम मंदिर ट्रस्ट को दी जाएगी. इसके लिए हर घर में उल्लास देखने को मिल रहा है. लोग भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं. 

Advertisement

नेपाल से आ रहे हैं 1100 थाल, जानिए इसमें क्या-क्या होगा 

महंत राम रोशन दास ने बताया है कि किस तरीके से लोग स्वत अपने घरों से सौगात तैयार करके जानकी मंदिर ला रहे हैं. जनकपुर धाम में मां जानकी के मंदिर परिसर में स्थानीय लोग अपने घरों से सौगात और भेंट पैक करके जमा कर रहे हैं, जो “भार यात्रा” का हिस्सा होगी. 

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भगवान राम के ससुराल नेपाल के जनकपुर से कपड़े, फल और मेवा के साथ-साथ उपहारों से सजे 1100 थाल आने वाले हैं. इसमें आभूषण, बर्तन, कपड़े और मिठाइयों के अलावा भार भी आएगा, जिसमें 51 प्रकार की मिठाइयां, दही, मक्खन और चांदी के बर्तन शामिल होंगे.

भगवान राम की ससुराल है नेपाल, 25 गणमान्य लोगों को भेजा गया न्योता 

बताते चलें कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है. इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से भगवान राम की ससुराल नेपाल के कई गणमान्य लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं. उद्योग जगत सह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े बीरगंज के दो लोगों को भी निमंत्रण मिला है. 

इसके अलावा जनकपुरधाम के महंत सहित अधिकतर महंत को ही निमंत्रण दिया गया है, जिनमें पशुपतिनाथ मंदिर के मूल पुजारी गणेश रावत, महंत तपेशवर दास, महंत राम रोशन दास, पूज्य स्वामी मोहन शरण देवाचार्य, स्वामी महायोगि कृष्ण दास, स्वामी नन्दकिशोर भारद्वाज, स्वामी चतुरभुजाचार्य का नाम शामिल है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement