scorecardresearch
 

व्हाइट हाउस नहीं यहां रहते हैं अमेरिकी उपराष्ट्रपति, जानिए जेडी वेंस-उषा चिलुकुरी के नए घर Naval Observatory के बारे में

अमेरिकी राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में रहते हैं तो फिर अमेरिका के उप राष्ट्रपति कहां रहते हैं? अमेरिकी चुनाव के बाद लगातार यह सवाल पूछा जा रहा है. तो आइए आपको बताते हैं कि अमेरिका के नये वाइस प्रेसिडेंट बनने जा रहे जेडी वेंस और उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस आगे किस जगह पर रहेंगे.

Advertisement
X
अमेरिका के नये उपराष्ट्रपति बनने जा रहे जेडी वेंस अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी के साथ इस निवास पर रहेंगे. (Photo: ट्रंप व्हाइट हाउस अर्काइव)
अमेरिका के नये उपराष्ट्रपति बनने जा रहे जेडी वेंस अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी के साथ इस निवास पर रहेंगे. (Photo: ट्रंप व्हाइट हाउस अर्काइव)

अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास का नाम व्हाइट हाउस है. दूधिया रंग में चमकती इस आलीशान इमारत को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं. क्योंकि यह अमेरिकी राष्ट्रपति का निवास है, इसलिए यहां बेहद सख्त सिक्योरिटी होती है.

हाल ही में आए अमेरिकी चुनाव के नतीजों के बाद अब इस बात की चर्चा हो रही है कि यूएस प्रेसिडेंट तो व्हाइट हाउस में रहते हैं, लेकिन उपराष्ट्रपति के रहने के लिए किस जगह को तय किया गया है. क्या उन्हें कोई आधिकारिक निवास मिला हुआ है या फिर वह अपने ही घर में रहते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि अमेरिका के नये वाइस प्रेसिडेंट बनने जा रहे जेडी वेंस और उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस आगे किस जगह पर रहेंगे.

कहां है उपराष्ट्रपति का घर?

व्हाइट हाउस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक अमेरिका के उप राष्ट्रपति जिस जगह पर रहते हैं, वह घर अमेरिका की सबसे पुरानी वैज्ञानिक एजेंसियों में से एक यूएस नेवल ऑब्जर्वेटरी के मैदान में स्थित है. वॉशिंगटन डीसी में स्थित इस घर को 1893 में यूएस नेवल ऑब्जर्वेटरी (USNO) के अधीक्षक के लिए बनाया गया था.

Advertisement

पहले थी कुछ और व्यवस्था

इतिहास के पन्नों को पलटने पर पता चलता है कि अमेरिका में पहले उपराष्ट्रपति अपने खुद के घर में ही रहते थे. लेकिन जैसे-जैसे अमेरिका में निजी घर हासिल करना महंगा और मुश्किल होता गया. उपराष्ट्रपति के लिए भी आधिकारिक निवास बनाने की जरूरत महसूस की गई.

सबसे पहले यहां रहे मोंडेल

1974 में नंबर वन ऑब्जर्वेटरी सर्किल के घर को कांग्रेस ने अपडेट किया और उसे उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास के तौर पर अधिकृत कर दिया गया. तीन साल बाद 1977 में वाल्टर मोंडेल इस आवास में रहने वाले अमेरिका के पहले उपराष्ट्रपति बने. मोंडेल अमेरिका के 42वें उपराष्ट्रपति थे.

पर्यटक जा सकते हैं या नहीं?

इस घर को क्वीन ऐनी शैली में डिजाइन किया गया है. गोल बुर्ज कमरे और बड़े रैपराउंड बरामदे इसकी विशेषता हैं. ये तीन मंजिला घर 12 एकड़ जमीन (9,150 वर्ग फीट) में फैला हुआ है. लोगों के मनोरंजन के लिए यहां काफी जगह है. उपराष्ट्रपति के रूप में अपने 8 साल के कार्यकाल में जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश ने यहां 900 पार्टियों की मेजबानी की. हालांकि, व्हाइट हाउस के उलट ऑब्जर्वेटरी सर्किल में आम पर्यटकों की एंट्री प्रतिबंधित है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement