Prime Minister Narendra Modi दो दिन के Varanasi के दौरे पर हैं, PM Modi ने Kashi Vishwanath Corridor का लोकार्पण किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ये भव्य धाम भक्तों को अतीत के गौरव का एहसास कराएगा. पीएम मोदी ने कहा कि अब मंदिर और मंदिर परिसर में 50-60 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं. इस मौके पर PM Modi का अलग रूप देखने को मिला, PM Modi ने पहले तो अपनी Car का काफिला रुकवाकर लोगों से बात की, फिर उन्होंने मजदूरों पर फूल की वर्षा की और उन्हीं के साथ खाना खाया. इस दौरान पीएम मोदी के कई अलग अंदाज देखे गए, जो लोगों के दिल छू गए! देखिए ये रिपोर्ट.