scorecardresearch
 
Advertisement

बच्ची से सवा लाख में खरीदे 12 आम, भावुक कर देगी इसकी वजह

बच्ची से सवा लाख में खरीदे 12 आम, भावुक कर देगी इसकी वजह

सड़क किनारे बैठ कर आम बेच रही 5वीं क्लास की छात्रा की कहानी इस कदर वायरल हुई, कि उसके सपनों को पंख लग गए. एक शख्स ने इस लड़की को 12 आम के बदले में सवा लाख रुपये दिए. झारखंड के जमशेदपुर में स्ट्रैट माइल्स रोड के बंगला नंबर 47 के आउट हाउस में रहने वाली 11 वर्षीय तुलसी पांचवीं क्लास की छात्रा है. उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. किसी तरह परिवार के लोग उसे पढ़ा तो रहे थे, लेकिन कोरोना काल में स्कूल ​बंद हो गए. देखें बच्ची को सवा लाख मिलने की वो कहानी जो आपका दिल छू लेगी.

Advertisement
Advertisement