scorecardresearch
 

67 साल से नहीं नहाए हैं ये बुजुर्ग, वजह कर देगी आपको हैरान!

World's Dirtiest Man Amou Jaji: नहाने को अमो जाजी अशुभ मानते हैं. पिछले 67 साल से वह ऐसे ही जिंदगी जी रहे हैं. वैज्ञानिक शरीर से जुड़ी कई जांच कर चुके हैं, लेकिन हर टेस्‍ट में वह फिट और हेल्‍दी साबित हुए हैं.

Advertisement
X
Amou Jaji (Getty)
Amou Jaji (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईरान के रहने वाले हैं 87 साल के बुजुर्ग
  • वैज्ञानिक और डॉक्‍टर कर चुके हैं कई तरह की जांच
  • नहाने को मानते हैं अशुभ, लगता है नहाने से डर

Stinky world record, World's Dirtiest Man Amou Jaji of Iran: डॉक्‍टर कई बार कहते हैं कि नहाना अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहद जरूरी है. हालांकि एक ऐसा शख्‍स है, जिसने इस थ्‍योरी को गलत साबित करके रखा है. जो कई दशकों से नहाया ही नहीं है. उसका कोई घर नहीं है, तालाब, पोखर का वह पानी पीते हैं. सड़क किनारे जो जानवर मर जाते हैं. उनको खा लेते है. इसके बावजूद वह पूरी तरह हेल्दी हैं और फिट. वैज्ञानिक और डॉक्‍टर भी उनकी 'परफेक्‍ट हेल्‍थ' को देखकर हैरान हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इस बुजुर्ग की उम्र 87 साल की है. 

डेली स्‍टार के मुताबिक, बुजुर्ग की पहचान ईरान के रहने वाले अमो जाजी (Amou Jaji) के तौर पर हुई है. अमो जाजी की उम्र 87 साल है. वह पूरी तरह स्‍वस्‍थ हैं. जिस तरह का उनका लाइफस्‍टाइल है. उससे कई रिसर्चर्स भी हैरान है, क्‍योंकि उनके अनुसार भी ये बुजुर्ग पूरी तरह से फिट हैं.

वहीं कई विशेषज्ञ ये जानने के लिए भी उनके पास आए, क्‍या उनके शरीर में कोई परजीवी तो नहीं है, लेकिन हैरानी की बात है कि उनके शरीर में कोई बीमारी नहीं निकली. वह बिल्‍कुल भी साफ-सफाई से नहीं रहते हैं.अमो ने 67 साल से नहीं नहाया है, उन्‍हें लगता है कि अगर उन्‍होंने नहाया तो ये उनके लिए अशुभ होगा और उनकी मौत हो जाएगी. 

Amou Jaji की डाइट 
अब ये खाते क्‍या हैं, वो भी आपको बता देते हैं. दरअसल, ये शख्‍स सड़क किनारे मरे जानवरों को खा लेते हैं. वहीं वह पोखर का गंदा पानी पी लेते हैं. उनके इस अजीबोगरीब लाइफस्‍टाइल के कारण उनका कोई दोस्‍त भी नहीं है. हालांकि देजगाह (ईरान) में रहने वाले स्‍थानीय ग्रामीण कहते हैं कि वह उनकी लाइफस्‍टाइल को देखकर काफी प्रभावित हैं. क्‍योंकि वह बीमार नहीं हुए हैं, न ही वह किसी बैक्टेरिया की चपेट में आए हैं. 

Advertisement

क्‍या बोले विशेषज्ञ 
प्रोफेसर डॉक्‍टर घोलाम्रेजा मोलवी कहते हैं, हमने उनके कुछ टेस्‍ट किए थे. लेकिन वह मजबूत इम्‍युनिटी सिस्‍टम के कारण स्‍वस्‍थ हैं. वहीं खास बात ये है कि 87 साल का बुजुर्ग का लाइफस्‍टाइल सुनने में लोगों को भले ही अजीब लगता हो. लेकिन वह करेंट अफेयर्स से लगातार अपडेट रहते हैं. वह रूस की क्रांति और फ्रांस की क्रांति पर भी लोगों से चर्चा करते रहते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement