बच्चा पैदा करना है या नहीं, ये इंसान का निजी फैसला होता है. इसमें कोई भी शख्स बाहरी दखल नहीं चाहता. हालांकि एक मामले में एक महिला ने अपनी बेटी से बच्चा पैदा करने के लिए कहा और जब बेटी ने इससे इनकार किया तो उसने उसे 'स्वार्थी' कह दिया. महिला ने कहा कि अगर बेटी बच्चा पैदा नहीं करेगी, तो परिवार की ब्लडलाइन को बनाए रखने के लिए उसे (महिला को) खुद अधिक बच्चे पैदा करने होंगे. द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, 42 साल की इस महिला ने मामले में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
इस महिला ने लिखा, 'मैं 1970 के दशक की हूं, और मुझे 1990 के दशक में पैदा होने वाले बच्चों से बड़ी दिक्कत है. मेरी बेटी 22 साल की है और उसने फैसला लिया है कि वह बच्चे पैदा नहीं करेगी. वह अगले साल नसबंदी कराने वाली है. लेकिन उन आत्माओं को अभी भी जन्म लेना है, जिन्हें पूर्वजों या कर्म संबंधी कारणों से हमारे परिवार में आने की आवश्यकता है. इसलिए मैं उन दो बच्चों को पैदा करने और पालने को लेकर फंस गई हूं, जो उसे पैदा करने चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि वह बच्चे पैदा नहीं कर रही और स्वार्थी बन गई है.'
लोगों ने की महिला की आलोचना
महिला का ऐसा पोस्ट पढ़कर लोग उसी की आलोचना करने लगे. एक यूजर ने कहा, '1970 के दशक का होने के चलते, यह गलत है कि हम हर चीज के लिए किसी को दोषी ठहराएं.' इस मामले से एक बार फिर युवाओं का बच्चे न करने का चलन चर्चा में आ गया है. इसके पीछे वो तमाम तरह के कारण बताते हैं. इन कारणों में करियर पर फोकस, बढ़ती महंगाई और पर्यावरण से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं.