आपने ऐसे लोगों के बारे में सुना होगा, जो तस्वीरें बेचकर खूब कमाई कर रहे हैं. लेकिन ये तस्वीरें भी आम नहीं होतीं. ऐसी खास तस्वीरों के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ती है. मगर एक महिला ऐसी भी है, जो घर बैठे केवल अपने पैरों की तस्वीरें लेती है और फिर उन्हें बड़ी रकम पर बेचती है. वो इससे हर महीने 5,000 पाउंड (5 लाख रुपये से अधिक) कमाती है. इन पैसों से वो दुनिया घूम रही है. छुट्टियां मना रही है. और एक आलीशान जिंदगी जी रही है. आप सोच रहे होंगे कि भला कोई पैरों की तस्वीरें क्यों खरीदेगा? महिला ने इसके पीछे की वजह भी बताई है.
41 साल की सिनी एरिएल लंदन में रहती हैं. वो पेशे से मॉडल और टैटू आर्टिस्ट हैं. सिनी एक वेबसाइट पर अपने पैरों की तस्वीरें पोस्ट करती हैं. जहां लोग इन्हें अच्छी खासी रकम देकर खरीद लेते हैं. इसी वजह से वो महीने के लाखों रुपये कमा रही हैं. इन पैसों से वो न्यूयॉर्क, स्विटजरलैंड, कंबोडिया, लास वेगास और लाओस जैसी जगहों पर छुट्टियां मना चुकी हैं. वो भी बिजनेस क्लास फ्लाइट में ट्रैवल करके. इसके अलावा सिनी 68 दिनों की वर्ल्ड ट्रिप पर भी गई थीं. उन्होंने डेली स्टार से बात करते हुए कहा कि मैं वेबसाइट ओपन करती हूं और पैरों की तस्वीरें क्लिक कर उन्हें वहां बेच देती हूं. कई बार तो महीने में 7 लाख रुपये की कमाई भी हो जाती है.
सिनी का कहना है कि लोग तीन तरह की तस्वीरें देखना पसंद करते हैं. एक पैरों के तलवे दिखाते हुए, दूसरी पैरों से जमीन पर पड़े सामान को उठाते हुए और तीसरी पैरों को आगे की तरफ खींचते हुए. बस यही तीन तरह की तस्वीरें देखने के लिए लोग भारी भरकम पैसा खर्च कर देते हैं. सिनी पहले अपनी तस्वीरें वेबसाइट पर पोस्ट करती हैं. फिर डिस्क्रिप्शन लिखती हैं. इसके बाद वो प्राइज फिक्स करती हैं. इन्हें बेचकर जो पैसा आता है, उससे वो दुनिया घूमती हैं. सिनी का कहना है कि उन्हें दुनिया देखना काफी पसंद है. उन्हें अलग अलग तरह के लोगों से मिलना, उनकी कहानियों को जानना और उनकी जिंदगी को करीब से देखना अच्छा लगता है.
उनका कहना है कि वो दुनिया के कई देशों में घूम चुकी हैं. न्यूयॉर्क उन्हें काफी अच्छा लगा, मगर स्विटजरलैंड, कंबोडिया और लाओस भी कम नहीं थे. वो अभी तक 71 देशों में घूम चुकी हैं. एक बार उन्होंने 68 दिनों की ट्रिप में 23 देशों की यात्रा की थी.