scorecardresearch
 

क्या यीशु 2025 में दोबारा इस दुनिया में आएंगे? क्रिप्टो मार्केट में लग रहा है इस बात पर सट्टा

कई धर्मों में भगवान या उनके दूतों के दोबारा धरती पर लौटने की मान्यता रही है.ईसाई धर्म में भी ऐसा ही एक विश्वास है- 'सेकंड कमिंग ऑफ क्राइस्ट', यानी यीशु मसीह का दोबारा इस दुनिया में आना. अब इस धार्मिक विश्वास में क्रिप्टोकरेंसी के दीवाने भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. आलम यह है कि ब्लॉकचेन की दुनिया में यीशु मसीह के 2025 में धरती पर लौटने को लेकर दांव लगाए जा रहे हैं. इस मान्यता पर सत्तेबाजी का खेल भी चल रहा है.

Advertisement
X
क्या 2025 में दोबारा इस दुनिया में आएंगे यीशु?
क्या 2025 में दोबारा इस दुनिया में आएंगे यीशु?

कई धर्मों में भगवान या उनके दूतों के दोबारा धरती पर लौटने की मान्यता रही है.ईसाई धर्म में भी ऐसा ही एक विश्वास है- 'सेकंड कमिंग ऑफ क्राइस्ट', यानी यीशु मसीह का दोबारा इस दुनिया में आना. अब इस धार्मिक विश्वास में क्रिप्टोकरेंसी के दीवाने भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. आलम यह है कि ब्लॉकचेन की दुनिया में यीशु मसीह के 2025 में धरती पर लौटने को लेकर दांव लगाए जा रहे हैं. इस मान्यता पर सत्तेबाजी का खेल भी चल रहा है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, एक ब्लॉकचेन बेस्ड प्लेटफॉर्म पर लोग इस बात पर क्रिप्टोकरेंसी में शर्त लगा रहे हैं कि क्या यीशु मसीह 2025 के अंत तक वाकई वापस लौटेंगे? Polymarket नाम की एक डीसेंट्रलाइज्ड प्रेडिक्शन मार्केट पर यह अजीबो-गरीब बाजार खुला है, जिसमें अब तक $1.6 लाख (लगभग 1.3 करोड़ रुपये) से ज़्यादा का ट्रेड हो चुका है.

क्या है शर्त

क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी खबरों को छापने वाली वेबसाइट बिटकॉइन.कॉम के मुताबिक, शर्त के नियम बिल्कुल साफ हैं.अगर 31 दिसंबर 2025 रात 11:59 बजे तक यीशु धरती पर लौटते हैं, तो 'Yes' का ऑप्शन जीत जाएगा, लेकिन फैसला किस आधार पर होगा, इसका जवाब है - विश्वसनीय सोर्सेस की सहमति से. हालांकि, ये 'विश्वसनीय सोर्सेस' कौन होंगे, इस पर अभी भी सवाल है.

अभी तक कौन जीत रहा है?

Bitcoin.com की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 'No' ऑप्शन यानी 'यीशु 2025 तक नहीं लौटेंगे' वाले पक्ष में ज्यादा लोग दांव लगा रहे हैं, और अगर ये सच साबित होता है, तो कुछ लोगों को $13,000 से ज्यादा की भारी कमाई हो सकती है.

Advertisement

बाइबिल में क्या कहा गया है?

लल्लनटॉप की रिपोर्ट के मुताबिक, ईसाई धर्म में ईसा मसीह के दोबारा लौटने की धारणा को 'पारूसिया' (Second Coming) कहा जाता है. इसका जिक्र बाइबिल, विशेषकर ‘न्यू टेस्टामेंट’ में मिलता है. 'न्यू टेस्टामेंट' के 'मैथ्यू 24:30-31' में कहा गया है कि ईसा मसीह का दोबारा लौटना एक अलौकिक घटना होगी. वहीं 'मैथ्यू 24:6-7'  में यह लिखा गया है कि उनका आना उस वक्त होगा जब दुनिया गहरे संकट में होगी.

हालांकि, बाइबिल में इस घटना की कोई निश्चित तिथि नहीं दी गई है. 'मैथ्यू 24:36' में साफ तौर पर कहा गया है कि उस घड़ी के बारे में न तो किसी मनुष्य को पता है, न स्वर्गदूतों को, यहां तक कि स्वयं पुत्र (ईसा) को भी नहीं, केवल परमपिता को ही इसकी जानकारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement