पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. पूरे देश में गुस्सा है और हर कोई उम्मीद कर रहा है कि इस बार भारत ऐसा जवाब देगा कि पाकिस्तान दोबारा ऐसी हिम्मत न कर सके. इसी माहौल में पाकिस्तान के भीतरी हालात भी काफी बिगड़े हुए हैं.बलूचिस्तान से लेकर पीओके तक विरोध की आवाजें उठ रही हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें वे अपने UPSC छात्रों को भारत-पाक संबंधों और पाकिस्तान के आंतरिक हालातों के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि पाकिस्तान इन दिनों पेट से है, कभी भी बलूचिस्तान पैदा हो सकता है. वहां गृहयुद्ध जैसे हालात हैं, महंगाई चरम पर है, और सेना कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के जरिए जनता का ध्यान भटका रही है.
उन्होंने बलूचिस्तान, सिंध और खैबर-पख्तूनख्वा जैसे क्षेत्रों में चल रहे अलगाववादी आंदोलनों का भी जिक्र किया और कहा कि अगर यही हालात रहे तो पाकिस्तान भविष्य में कई हिस्सों में बंट सकता है. दिव्यकीर्ति ने मजाकिया अंदाज में कहा कि कभी भी थाली बज सकती है, दो-तीन बच्चे एक साथ भी हो सकते हैं.
देखें वायरल वीडियो
विकास दिव्यकीर्ति जी की यह क्लास लेना बेहद जरूरी है
सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और मजाक की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा कि पाकिस्तान प्रसव पीड़ा से गुजर रहा है, डिलीवरी कभी भी हो सकती है, तो किसी ने जोड़ा कि डॉक्टर मोदी ऑपरेशन के लिए तैयार हैं. कई यूज़र्स ने यह भी लिखा कि बलूचिस्तान, पश्तूनिस्तान और सिंधुदेश कभी भी पाकिस्तान से अलग हो सकते हैं. इस बार पाकिस्तान के एक साथ तीन बच्चे होंगे.
बलूचिस्तान में संघर्ष तेज
1947 में जब भारत-पाकिस्तान आज़ाद हुए, तब बलूचिस्तान ने स्वतंत्र रहने की इच्छा जताई थी, लेकिन पाकिस्तान ने बलपूर्वक इस क्षेत्र को अपने में मिला लिया, तभी से बलूचिस्तान में आजादी की मांग जारी है.आज बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के हमलों से पाकिस्तान से डरा हुआ है. हाल ही में बीएलए ने पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का अपहरण कर लिया, जिससे पूरे देश में सनसनी फैल गई.