इंडियन रेलवे अपने को कितना भी हाईटेक और पैसेंजर फ्रेंडली क्यों न कह ले. लेकिन ट्रेन में परोसे जाने वाले खाने ने हमेशा ही उसकी किरकिरी की है. हर दूसरे दिन 'खाने' को लेकर कहीं न कहीं से खबर आती है और ये साफ हो जाता है कि, भोजन के लिहाज से रेलवे की कथनी और करनी में भारी अंतर है.
रेलवे में परोसा जाने वाला खाना और उसकी क्वालिटी एक बार फिर मुद्दा बने हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस से देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार तक की यात्रा कर रहा एक व्यक्ति उस वक़्त सकते में आ गया जब उसने ये देखा कि ट्रेन में उसे भोजन में जो दही परोसा गया वह फंगस से संक्रमित है.
एक्स यूजर हर्षद टोपकर ने रेल मंत्रालय, उत्तर रेलवे और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के आधिकारिक अकाउंट को टैग करते हुए अपनी शिकायत पोस्ट की है.5 मार्च को हर्षद की शिकायत के तुरंत बाद, भारतीय रेलवे ने भी उनके पोस्ट का संज्ञान लिया और उनकी शिकायत पर जवाब दिया है.
अपने पोस्ट में हर्षद ने उस भोजन की तस्वीरें भी साझा कीं जो वंदे भारत की एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा के दौरान उन्हें परोसा गया था. तस्वीर में साफ़ दिख रहा है कि उन्हें जो दही दिया गया वो पुराना है और फंगस से दूषित है.
@RailMinIndia @RailwayNorthern @AshwiniVaishnaw
— Harshad Topkar (@hatopkar) March 5, 2024
traveling to Vande Bharat from Dehradun to Anad vihar in the executive class today. Found greenish layer most probably fungus in the amul yogurt served. This is not expected from the Vande Bharat service pic.twitter.com/ScwR1C0rlz
खाने की तस्वीरें शेयर करते हुए हर्षद ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, आज एक्जीक्यूटिव क्लास में देहरादून से आनंद विहार तक वंदे भारत में यात्रा कर रहा हूं. परोसे गए दही में हरे रंग की परत है जो संभवतःफंगस है. वंदे भारत सेवा से यह उम्मीद नहीं है.
यात्रियों की सहायता के लिए आधिकारिक अकाउंट रेलवे सेवा ने हर्षद से अपनी यात्रा का विवरण साझा करने के लिए कहा ताकि वे मामले की जांच कर सकें.
Sir, kindly share PNR and mobile number preferably in Direct Message (DM) - IRCTC Official https://t.co/utEzIqB89U
— RailwaySeva (@RailwaySeva) March 5, 2024
चूंकि हर्षद की इस पोस्ट से हड़कंप मच गया था उत्तर रेलवे ने भी पोस्ट का जवाब दिया और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के आधिकारिक अकाउंट को टैग करते हुए कहा कि, 'कृपया इस मामले पर गौर करें.'
@IRCTCofficial Kindly look into this matter.
— Northern Railway (@RailwayNorthern) March 5, 2024
गौरतलब है कि हाल के दिनों में वंदे भारत के कई यात्रियों ने ट्रेन में परोसे जाने वाले खाने की ख़राब क्वालिटी को लेकर शिकायत की है. जनवरी में, नई दिल्ली से वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि यात्रा के दौरान उसे और अन्य लोगों को बासी खाना परोसा गया.
फ़रवरी में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था और उसने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. एक यात्री को अपने भोजन में मरा हुआ कॉकरोच मिला था जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ था और आईआरसीटीसी ने एक्स पर माफी तक पोस्ट की थी.