कहते हैं, प्यार न तो सरहद देखता है, न देश और न ही धर्म. जब किसी से सच्चा प्यार होता है, तो इंसान सबकुछ छोड़कर उसी की ओर खिंचा चला आता है. अमेरिका की फोटोग्राफर जैकलीन फोरेरो की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.
जैकलीन की मुलाकात आंध्र प्रदेश के एक युवक चंदन से इंस्टाग्राम के ज़रिए हुई. बात शुरू हुई डीएम (डायरेक्ट मैसेज) से, फिर धीरे-धीरे चैटिंग और वीडियो कॉल्स में बदल गई. दोनों के बीच ये डिजिटल रिश्ता 14 महीनों तक चला, और फिर जैकलीन ने बड़ा फैसला लिया. भारत आकर चंदन से मिलने का.
जैकलीन ने चंदन से अपने पहले मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी वीडियो कॉल्स के स्निपेट्स और पहली मुलाकात के भावुक पल शामिल थे. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, '14 महीने साथ और अब एक बड़े नए अध्याय के लिए तैयार.'
देखें वीडियो
दिलचस्प बात यह है कि जैकलीन, चंदन से उम्र में 9 साल बड़ी हैं, लेकिन प्यार के इस रिश्ते में उम्र का ये अंतर कभी दीवार नहीं बन सका. जैकलीन ने ना समाज की परवाह की, ना लोगों की सोच की. बस सात समंदर पार अपने प्रेमी से मिलने भारत चली आईं.
उनकी ये अनोखी लव स्टोरी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग उनके हौसले और सच्चे प्यार की मिसाल देते हुए जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई उन्हें 'रियल लाइफ लैला मजनू' बता रहा है, तो कोई कह रहा है-'प्यार सच्चा हो तो रास्ते खुद बन जाते हैं.'