scorecardresearch
 

'इस बार अप्रेजल न हो पाएगा...', 30 हजार की टीशर्ट पहन बोले CEO, VIDEO

अप्रेजल न किए जाने का फैसला सुनाते हुए देश की जानी मानी एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी Unacademy के सीईओ का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं. इसका कारण ही कुछ ऐसा है. 

Advertisement
X
फोटो- reddit
फोटो- reddit

प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग सालभर की मेहनत के बाद अप्रेजल के समय प्रमोट किए जाने या अच्छी सैलरी बढ़ाए जाने की आस में रहते हैं. कई बार मामूली अप्रेजल कर्मचारियों का काफी निराश भी करता है लेकिन बिल्कुल भी सैलरी न बढ़ने पर अक्सर लोग नौकरी बदलने पर विचार करने लगते हैं और शिकायत करते हैं कि जिस कंपनी के लिए हमने खुद को सालभर खपाया उसने हमारे बारे में जरा भी नहीं सोचा. 

हाल में देश की जानी मानी एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी Unacademy ने भी अपने कर्मचारियों के साथ कुछ ऐसा ही किया.अप्रेजल न किए जाने का फैसला सुनाते कंपनी के सीईओ गौरव मुंजाल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं. इसका कारण ही कुछ ऐसा है. 

पिछले हफ्ते आयोजित अनएकेडमी के वर्चुअल टाउन हॉल से मुंजाल का ये वीडियो रेडिट पर वायरल हो गया है. लोग इसे अप्रेजल न करने के लिए बेतुक एपोलॉजी बता रहे हैं. अलोचना का बड़ा कारण, घोषणा के वक्त मुंजाल द्वारा पहनी गई टी शर्ट थी. लोगों ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-  यह कढ़ाई वाले लोगो के साथ बरबेरी ब्लैक पार्कर टी-शर्ट है. हाँ, किसी की निजी चीज़ों पर नहीं जाना चाहिए. पर अब जो है वो है. 

Advertisement

बता दें कि एक लक्जरी ब्रिटिश ब्रांड - बरबेरी की ब्लैक पार्कर टी-शर्ट की कीमत 353 डॉलर (लगभग 29,621 रुपये) है और मुंजाल ने इसे अप्रेजल न करने की घोषणा करते समय इसे पहना था, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो गए.

मुंजाल ने कहा कि 2024 बिजनेस के लिहाज से एक अबव एवरेज साल था लेकिन Unacademy ने अपने टारगेट को हासिल नहीं किया है. अच्छी बात यह है कि हमारे पास एक विशाल रनवे है. मैं कहता रहा कि मार्केट में सर्वाइवल का ख़तरा नहीं है. लेकिन कभी-कभी, जैसा कि मेरे एक इंवेस्टर हमेशा कहते हैं, जब एक अच्छी टीम टफ मार्केट का सामना करती है, तो मार्केट हमेशा जीतता है. मुंजाल ने कहा, हमारे कंपटीटर टिक नहीं पाए हैं और बाजार टफ है.

मुंजाल ने बुरी खबर की घोषणा करते हुए कहा, 'हम इस साल कोई अप्रेजल नहीं कर पाएंगे. मुझे पता है कि मैंने दो से तीन सप्ताह पहले कहा था कि हम अप्रेजल करेंगे, लेकिन जब हमने प्रक्रिया शुरू की, तो हमें एहसास हुआ कि हम गलत हैं. मैं जानता हूं कि यह कठिन है क्योंकि आपमें से कुछ को दो साल से अप्रेजल नहीं मिला है.'

उन्होंने कहा, हालांकि Unacademy का ऑफ़लाइन कारोबार बढ़ा, लेकिन यह उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है.कंपनी के अस्तित्व को कोई ख़तरा नहीं है. लेकिन हां, विकास एक चुनौती है. हम ऑनलाइन और ऑफलाइन कई लड़ाइयां लड़ रहे हैं. लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए हैं और मुंजाल को उनकी महंगी टीशर्ट और बेतुके कारण के साथ नो अप्रेजल की घोषणा के लिए भला बुरा कहा है.लोग कहने लगे कि इतनी महंगी टीशर्ट पहनकर बता रहे हैं कि कंपनी नुकसान में है. क्या इसकी भरपाई सिर्फ कर्मचारी करेंगे?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement