ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों के लिए आरक्षित सीटों पर बिना टिकट यात्रा करने वाले हमेशा से एक बड़ी चुनौती रहे हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में पूर्व में ऐसे कई वीडियो हमारे सामने आ चुके हैं, जिनमें हमने बिना टिकट अपनी मंजिल पर पहुंचने वाले यात्रियों को उन लोगों से लड़ते देखा, जिन्होंने अपनी यात्रा को सुगम बनाने के लिए पहले ही टिकट बुक किया हुआ था.
भले ही ऐसे मामलों की शिकायत लगातार यात्रियों द्वारा की जाती हो. लेकिन आज भी स्थिति जस की तस है. एक एक्स यूजर की पोस्ट ने भारतीय रेलवे के स्लीपर कोचों में रिजर्व्ड सीटों पर बिना टिकट व्यक्तियों द्वारा कब्जा करने की समस्या को एक बार फिर से उजागर किया है.
यूजर ने भुज-शालीमार एक्सप्रेस में अपने अप्रिय अनुभव को साझा किया, जिसे 13 लाख से अधिक बार देखा गया है. यूजर ने अपने पोस्ट में एस5 कोच का जिक्र करते हुए बताया कि, कोच अनधिकृत यात्रियों से भरा था, जिसकी वजह से उन लोगों को काफी परेशानियां हुईं जिन्होंने टिकट लिया हुआ था.
Sleeper coach, reserved s5, 22829 which departed from Ahmedabad a while ago. Without ticket People not moving and giving place to us with reserved ticket. Please help. Pnr number - 8413099794 @RailwaySeva @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/NUhTvKIXWP
— Babu Bhaiya (@Shahrcasm) March 26, 2024
पोस्ट में ये भी बताया गया कि वहां भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोगों का अपनी-अपनी सीट तक पहुंचना भी एक टेढ़ी खीर था. यूजर ने अपने पोस्ट में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और भारतीय रेलवे को टैग करते हुए स्थिति को हल करने की गुहार लगाई.
क्योंकि इस मामले ने ट्विटर पर हलचल पैदा कर दी थी इसलिए रेलवे ने भी इस घटना का संज्ञान लिया. रेलवे ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल रेलवे सेवा से ट्वीट किया कि यात्रियों की सुरक्षा और उन्हें आराम मुहैया कराने के लिए कदम उठाए जाएंगे.
Please share your mobile no. preferably via DM to enable us to take immediate action. You may also raise your concern directly on https://t.co/JNjgaq1zyT or dial 139 for speedy redressal.
— RailwaySeva (@RailwaySeva) March 26, 2024
https://t.co/utEzIqB89U
रेलवे सेवा ऐसे मामलों में हमेशा एक सा जवाब देने के लिए जानी जाती है इसलिए लोग आश्वस्त नहीं थे.
Just asking one thing you guys are completely nulla or what, he has already shared the PNR no you will get all the details yet you needed his mobile number into your DM
— Sandeep Singh (@Sandeepomsingh) March 26, 2024
🙄🙄🙄
पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए तमाम लोगों ने बताया कि ऐसे बिना टिकट यात्रियों द्वारा जबरदस्ती सीटों पर कब्जा करने का खतरा बढ़ गया है.
It's a shame that despite regular complaints passengers without reservation occupying reserved seats Railway has done nothing about this growing incidents..why should people who booked tickets in advance needs to suffer because of these kind of unruly passengers @RailwaySeva
— Anita Baswaraj (@AnitaBaswaraj) March 27, 2024
लोगों द्वारा ये भी कहा गया कि मामला केवल स्लीपर कोचों तक ही सीमित नहीं है. एसी डिब्बों के यात्रियों द्वारा भी ऐसी घटनाएं होती हैं लेकिन दोषियों पर किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया जाता.