
एक महिला ने अपनी बेहद इमोशनल स्टोरी शेयर की है. उसने अपने माता-पिता से जुड़ी बातें बताईं. जिसे सुनकर किसी का भी दिल टूट जाए. उसने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मैंने अपने मृत माता-पिता का सब कुछ फेंक दिया.' इसके बाद उसने ऐसा किए जाने के पीछे की वजह भी बताई है.
महिला ने अपनी कहानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर की है. उसने पोस्ट में बताया है कि ये सब कोरोना वायरस महामारी के दौरान किया है. पोस्ट में लिखा है, 'मां की मौत तब हुई, जब मैं छोटी थी. और पिता की कोविड की पहली लहर में. मैं इन सबसे बाहर निकलना चाहती थी. इससे मेरा दम घुट रहा था.'

उसने आगे लिखा, 'मैंने उनकी सभी फ्रेम्ड तस्वीरें फेंक दीं. उनके सारे कपड़े या तो दान कर दिए या फेंक दिए. उनकी इस्तेमाल की हुई सभी चीजें, बड़ी और छोटी भी. मैंने उनके गहने बेच दिए. मेरे पास केवल उनकी शादी का एल्बम और मां की शादी की साड़ी है. फिर उस घर से निकल गई. बीते हफ्ते मैं हर जगह की सफाई कर रही थी और मुझे एक एल्बम मिला. मुझे वो सभी चीजें याद हैं, जिनसे मैं पिछले एक दशक या पिछले 5 साल से गुजरी हूं. मैं एल्बम देखने बैठ गई. और मुझे कुछ महसूस नहीं हुआ. मुझे तस्वीरें देखने में हमेशा की तरह आनंद आया. वो नहीं जानते थे कि जीवन उनके लिए क्या मायने रखता है. उन्होंने सोचा कि वो खुश रह सकते हैं और एक अच्छा परिवार बना सकते हैं. कितना बचकाना है, हाहा.'

उसने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि एल्बम को वापस रख दिया. अतीत की एक दुखद कहानी को महसूस किया. जिस जीवन को मैंने जाना है और जिया है, लेकिन वो सब अब बहुत दूर चला गया है, वो अवास्तविक लगता है. मैं इससे बहुत दूर हो गई हूं. मैं आगे बढ़ रही हूं लेकिन पता नहीं आखिर किस दिशा में. टूटे मांझे वाली पतंग की तरह.
रेडिट यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कमेंट सेक्शन पर नजर डालें, तो लोग अपनी निजी कहानियां भी शेयर कर रहे हैं.