scorecardresearch
 

कुत्तों को घुमाकर युवक ने कमा लिए एक करोड़ रुपये!

Most Unique Business: एक शख्‍स जो कभी टीचर की नौकरी कर रहा था, उसने पार्ट टाइम कुत्‍ता घुमाने का काम (डॉग वॉकर) शुरू किया. फिर इस काम को उसने बतौर बिजनेस स्‍थापित कर लिया. अब तो इस शख्‍स ने कर्मचारी भी नियुक्‍त किए हैं. वह इस बिजनेस से हैरान करने वाली कमाई कर रहा है.

Advertisement
X
कुत्‍ते घुमाने का काम जैसे ही शख्‍स ने शुरू किया उसकी जिंदगी बदल गई (Credit: Michael Josephs )
कुत्‍ते घुमाने का काम जैसे ही शख्‍स ने शुरू किया उसकी जिंदगी बदल गई (Credit: Michael Josephs )

एक शख्‍स कुत्ते घुमाने के बिजनेस की वजह से एक साल में करोड़पति बन गया. उसने टीचर की नौकरी छोड़ी और एक साल के अंदर ही करीब 1 करोड़ रुपए कमा लिए. यह शख्‍स 'डॉग वॉकर' (कुत्‍ता घुमाना) का काम करता है. इस काम को उसने बतौर बिजनेस स्‍थापित किया है और कई कर्मचारी नियुक्‍त कर रखे हैं. कई शहरों में शख्‍स का बिजनेस धीरे-धीरे फैल रहा है.  

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट के मुताबिक- माइकल जोसेफ जब टीचर थे तो उनकी कमाई साल के करीब 30 लाख रुपये ही थी, लेकिन टीचर का प्रोफेशन बदलते हुए उनकी कमाई 1 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गई. 

माइकल मूलत: अमेरिका के बुक्रलिन शहर के रहने वाले हैं. उन्‍होंने 'डॉग वॉकर' के दम पर न्‍यूजर्सी में घर खरीद लिया है. इसके अलावा उनके पास खुद की कार भी है. हाल में वह अपने परिवार को डिज्‍नी वर्ल्‍ड भी घुमाने ले गए थे. इस बिजनेस का ही नतीजा है कि माइकल ने अपने 18 महीने के बच्‍चे के लिए 8 लाख रुपए का निवेश किया है. 

साल 2019 की बात है, जब जोसेफ ने डॉग वॉकर प्रोफेशन को पार्टटाइम शुरू किया था. जोसेफ अपने कुत्‍तों को घुमाने के लिए एक पार्क में ले जाते थे तो वहां आने वाले अन्‍य दूसरे लोग हमेशा यही बात कहते थे कि कुत्‍ते माइकल की हर बात मानते हैं. इसी दौरान एक शख्‍स ने पूछा कि क्‍या वह उनके कुत्‍तों को घुमाने का काम भी करेंगे? यह बात सुनते ही माइकल ने तुरंत हां कर दी. यही से माइकल की जिंदगी में यूटर्न आया. 

Advertisement

इस काम से माइकल की इनकम बहुत ज्‍यादा होने लगी. यह देख उन्‍होंने अपनी टीचिंग की जॉब छोड़ दी और कुत्‍ते घुमाने का बिजनेस  Parkside Pups शुरू कर दिया. इसके अलावा उनके कई क्‍लाइंट बन गए. ये क्‍लाइंट उन्‍हें आधा घंटा कुत्‍ते घुमाने के एवज में 1500 रुपए देते थे.  

माइकल ने पिछले साल 1 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की थी. हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से उनके काम पर असर भी पड़ा. लेकिन, जैसे ही लोगों ने ऑफिस जाना शुरू किया, माइकल का बिजनेस फिर से फलने-फूलने लगा. माइकल ने इसके बाद ऐप भी लॉन्‍च कर दिया और कई कर्मचारियों को भी नियुक्‍त किया. 

आज की तारीख में माइकल के साथ पांच लोग फुलटाइम काम कर रहे हैं. उनका यह बिजनेस अमेरिका ब्रुकलिन, मैनहैट्न में चल रहा है. आने वाले समय में वह इस बिजनेस को न्‍यूजर्सी और मिडिलटाउन में भी शुरू करेंगे. 

ये है सर्विस चार्ज
कुत्‍ता घुमाना: 2000 से 2500 रुपए के बीच प्रति घंटा
कुत्‍ते की ट्रेनिंग: करीब 5 हजार रुपए प्रति घंटा 
एक रात के लिए कुत्‍ते को रखना: 5200 रुपए

 

Advertisement
Advertisement