scorecardresearch
 

लोकसभा की जगह शोकसभा बोल गये शरद यादव

जद यू नेता शरद यादव गुरुवार को जाति आधारित जनगणना की वकालत करते हुए सरकार से कह बैठे कि ‘ये सवाल आपका पीछा अगली शोकसभा तक नहीं छोडेगा.’

Advertisement
X

जद यू नेता शरद यादव गुरुवार को जाति आधारित जनगणना की वकालत करते हुए सरकार से कह बैठे कि ‘ये सवाल आपका पीछा अगली शोकसभा तक नहीं छोडेगा.’

लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान यादव ने सत्ता पक्ष की ओर संकेत करते हुए कहा, ‘जाति आधारित जनगणना बड़ा सवाल है और इसे यदि छोडा गया तो अगली शोकसभा तक भी यह सवाल आपका पीछा नहीं छोडेगा.’

यादव के इस कथन पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और राजद नेता लालू प्रसाद सहित सदन में बैठे कई सदस्यों ने उन्हें टोका कि वह ‘लोकसभा’ की जगह ‘शोकसभा’ बोल गये हैं. फिर शरद यादव ने अपने वाक्य को ठीक करते हुए दोहराया कि ‘अगली लोकसभा तक यह सवाल आपका पीछा नहीं छोडेगा’.

Advertisement
Advertisement