आम तौर पर देखा जाता है कि गायक शांत स्वभाव वाले और मीठी जुबान के होते हैं. लेकिन हाल में वायरल हुए वीडियो में तो कुछ और ही देखने को मिला. पाकिस्तान के सिंगर अली जफर ने ये वीडियो शेयर किया है.
एक हाथ में इंस्ट्रूमेंट, दूसरे में सजीधजी बंदूक
इसमें एक लोक गायक स्टेज पर अजीब सा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट लिए गाना गा रहा है. ये एक लाइव परफोर्मेंस है. यहां उसके एक हाथ में तो इंस्ट्रूमेंट है लेकिन दूसरे हाथ में बंदूक है. कमाल है कि बंदूक भी सजी धजी है. अब वीडियो में दिखता है कि शख्स गाना तो गा रहा है लेकिन साथ - साथ फायरिंग भी करता जा रहा है. वह एक नहीं बल्कि कई बार गोली चलाता है.
'इसकी आलोचना करने की हिम्मत तो करें'
यह क्लिप कथित तौर पर पाकिस्तान की है. अली जफर ने इसके कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा, ''इन्हें टैग करने और उनकी गायकी की आलोचना करने की हिम्मत तो करें.'' वीडियो वायरल हुआ तो इसने लोगों को खूब ध्यान खींचा और इसे 3 लाख से अधिक बार देखा गया. लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए, एक ने लिखा- "मैंने सुना है कि गाने की कोई मांग भी नहीं थी."
'वो गाना गाता गया, गोली चलाता गया...'
एक अन्य यूजर, "इसके म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट से खास प्रभावित नहीं हूं." एक यूजर ने मजाक में कहा कि वह चाहते हैं कि ये गायक उनकी शादी में परफॉर्म करे. एक यूजर ने लिखा- देखो वो गाना गाता गया, गोली चलाता गया.
'ये संगीतकारों और संगीत का अपमान'
हालांकि कई लोगों ने मंच पर बंदूक से गोली चलाने के लिए भी गायक की आलोचना भी की. एक यूजर ने लिखा, "हैरान की बात है कि हम गन कल्चर को कैसे बढ़ावा दे रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि इसकी गोली किसी को लगी न हो." एक अन्य यूजर ने लिखा "भयानक गायक, संगीत वाद्ययंत्र के रूप में बंदूक का उपयोग करना सभी संगीतकारों और संगीत का अपमान है."