scorecardresearch
 

गोवा में इतना सस्ता रेंट! नोएडा के इंजीनियर ने दिखाया 19 हजार में मिलने वाला आलीशान फ्लैट

मेट्रो सिटी में रहने वालों के लिए सबसे बड़ा चैलेंज क्या है एक ठीकठाक घर तलाशना. यहां डिमांड और सप्लाई का खेल कुछ ऐसा है कि चाहने वाले लाखों हैं लेकिन रहने लायक घर गिनती के ही हैं. जिसका नतीजा ये होता है कि लोग ऐसे घरों में भी रहने को मजबूर हो जाते हैं जहां रहना किसी सजा से कम नहीं लगता.

Advertisement
X
गोवा में इतना सस्ता रेंट पर फ्लेट, नोएडा के इंजीनियर ने दिखाया आलीशान फ्लेट का नजारा
गोवा में इतना सस्ता रेंट पर फ्लेट, नोएडा के इंजीनियर ने दिखाया आलीशान फ्लेट का नजारा

मेट्रो सिटी में रहने वालों के लिए सबसे बड़ा चैलेंज क्या है एक ठीकठाक घर तलाशना. यहां डिमांड और सप्लाई का खेल कुछ ऐसा है कि चाहने वाले लाखों हैं लेकिन रहने लायक घर गिनती के ही हैं. जिसका नतीजा ये होता है कि लोग ऐसे घरों में भी रहने को मजबूर हो जाते हैं जहां रहना किसी सजा से कम नहीं लगता.

Advertisement

जैसे भीड़ से घिरे घर जहां न धूप आती है और न हवा का कोई इंतजाम होता है. वेंटिलेशन जैसी बुनियादी सुविधाएं भी लग्जरी बन जाती हैं और ऊपर से किराया.

कुछ ऐसा ही एक्सपीरियंस राज के साथ हुआ. राज नोएडा में एक इंजीनियर हैं और वहां एक थ्री बीएचके फ्लैट में अपने दोस्तों के साथ रहते थे. इस फ्लैट का किराया था महीने का 64,000 रुपये.

सुबह भी कंक्रीट से शुरू होती थी...

इतनी भारी रकम चुकाने के बाद भी उन्हें सुविधा के नाम पर ज्यादा कुछ नहीं मिला. खिड़की से बाहर देखने पर सामने की बिल्डिंग की दीवार नजर आती थी. यानी उनकी सुबह भी कंक्रीट से शुरू होती थी और शाम भी दीवारों में ही सिमट जाती थी.

राज ने पिछले साल इस 'व्यू' की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी जो किसी जेल की खिड़की जैसी लग रही थी. अब उन्होंने अपनी जिंदगी में बड़ा बदलाव किया. इस साल उन्होंने गोवा शिफ्ट होने का फैसला किया. सिर्फ 19,000 रुपये महीने में हरा भरा फ्लैट किराए पर लेकर वहां रह रहे हैं.

Advertisement

देखें पोस्ट

 

 

कम पैसों में सुकून की जिंदगी

जब उन्होंने इस ट्रांसफॉर्मेशन की पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की तो देखते ही देखते पोस्ट वायरल हो गई. गोवा के इस फ्लैट में एक सुंदर बालकनी है जो पेड़ों से घिरी हुई है जहां राज हर सुबह ताजगी महसूस करते हैं. फ्लैट में इनवर्टर और वाईफाई जैसी बेसिक सुविधाएं भी हैं यानी कम पैसों में सुकून की जिंदगी.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई यह पोस्ट वायरल हो गई कई यूजर्स ने कमेंट किया कि गोवा रहन सहन के लिए तो शानदार जगह है लेकिन जॉब मार्केट वहां कमजोर है. आखिरकार जिंदगी चलाने के लिए पैसा तो कमाना ही पड़ेगा.

वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा कि छोटे शहरों का अपना अलग चार्म होता है लेकिन भारत में जॉब मार्केट कुछ चुनिंदा शहरों में सेंट्रलाइज्ड हो गया है. ऐसे में मकान मालिक किराए को लेकर जमकर मनमानी करते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement