scorecardresearch
 

न्यूज एंकर ने लाइव टीवी पर की ऐसी गड़बड़, सोशल मीडिया पर लोग लेने लगे मजे, VIDEO

न्यूज चैनल के लाइव बुलेटिन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. दरअसल यहां लाइव कैमरा के कट होने से पहले ही एंकर ने रिलैक्स करते हुए अपने हाथ ऊपर कर लिए और ये सब टीवी पर दिख गया. अब एंकर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग खूब मजे ले रहे हैं.

Advertisement
X
न्यूज एंकर से लाइव टीवी पर हुई गड़़बड़
न्यूज एंकर से लाइव टीवी पर हुई गड़़बड़

अक्सर लाइव टीवी पर कुछ गड़बड़ हो जाती है या कोई ऐसी घटना रिकॉर्ड हो जाती है जो नहीं होनी चाहिए थी. ऐसा ही कुछ हाल में बीबीसी की न्यूज प्रजेंटर के साथ हुआ. दरअसल लाइव टीवी पर एंकर ने अंजाने में जो किया वो वायरल हो गया और लोग इसपर मीम भी बनाने लगे .

एंकर लुकवेसा बुराक एक लंचटाइम सेगमेंट को होस्ट कर रही थीं. यहां न्यूज पढ़ने के बाद बुराक ने कैमरा कट का इंतजार ही नहीं किया. जब टीवी पर मोंटाज और म्यूजिक चलने लगा तो उन्होंने इस तरह हाथ ऊपर किए मानो सेगमेंट खत्म होने पर रिलैक्स हो रही हों.हालांकि, वह अभी भी लाइव थी. ये मालूम होते ही वह हैरान रह गईं और उन्होंने तुरंत अपनी नजरें नीचे कर लीं.

अब वायरल हो रहे इस वीडियो को Brexit Shambles नाम के एक पेज ने ट्विटर पर शेयर किया है. ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद वीडियो को करीब 9 लाख बार देखा गया.सोशल मीडिया यूजर्स इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं.कुछ लोगों ने उनका समर्थन भी किया और कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है, गलती हो जाती है।
 
लाइव टीवी पर अक्सर ऐसी घटनाएं रिकॉर्ड हो जाती हैं जो उम्मीद से परे होती हैं. इसी साल मार्च में उत्तर भारत के अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. यहां भूकंप के बाद कई वीडियो सामने आए जिनमें से एक पेशावर के पश्तो भाषा के लोकल टीवी चैनल Mahshriq TV का था. यहां भूकंप की खबर लाइव सुना रहे एंकर को इतने तेज झटके महसूस हुए कि कैमरे में वह और उसके आस पास सब कुछ हिलता हुआ रिकॉर्ड हुआ और टीवी पर देखा गया.

Advertisement

वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा था कि एंकर खबर के पढ़ रहा है और इसी बीच वह और उसके पीछे का पूरा न्यूज रूम तेज झटकों के साथ हिलता दिख रहा है. इसमें खास बात यह है कि इतने जोरदार झटकों के बावजूद एंकर बिना रुके या घबराहट जाहिर किए न्यूज को पढ़ता जा रहा है. इस वीडियो में लोग एंकर से संयम और बहादुरी की तारीफ कर रहे थे. भूकंप के बाद से ही एंकर का ये वीडियो खूब वायरल हुआ.

 

Advertisement
Advertisement