नागपुर में अलग स्टाइल से चाय बनाकर मशहूर हुए डॉली चाय वाला ने अपनी सफलता की कहानी शेयर की है. बीते दिनों डॉली उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने दुनिया के बड़े रईसों में शामिल बिल गेट्स को चाय पिलाई थी. इसका वीडियो खुद गेट्स ने अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.
इसमें बिल गेट्स डॉली से एक कप चाय मांगते हैं. फिर वो उनकी चाय पीते दिखते हैं. इस वीडियो को कई मिलियन लोगों ने देखा. बिल गेट्स के वीडियो शेयर करते ही डॉली की हर तरफ चर्चा होने लगी. डॉली अपने कपड़ों, हेयरस्टाइल और चाय बनाने के स्टाइल की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.
वहीं अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो बताते हैं कि उन्होंने साल 2010 में चाय बेचना शुरू किया था. वीडियो के टेक्स्ट पर 31 दिसंबर, 2010 की तारीख लिखी दिखती है.
इसमें भी डॉली चश्मे और लंबे बालों में दिखाई दे रहे हैं. वो लोगों को चाय बेचते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत करो. वीडियो में आगे वो बिल गेट्स के साथ दिखते हैं. गेट्स के हाथ में चाय का कप नजर आ रहा है. इसके बाद वो ट्रोली बैग लेकर एयरपोर्ट पर नजर आते हैं. डॉली वीडियो में आगे मीडिया को इंटरव्यू देते भी दिखते हैं.
वीडियो में वो आगे प्लेन में महंगे आईफोन और फिर बाउंसर्स के साथ चाय बेचते दिखते हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'वर्किंग हार्ड.' बता दें, डॉली के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है. वो बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद से बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन कर रहे हैं.
इसके अलावा एक वीडियो में डॉली बॉलीवुड अभिनेत्री निम्रत कौर के साथ दिख रहे हैं. वो उनकी टपरी पर चाय पीने आई थीं. डॉली के हाथ की चाय पानी के बाद एक्ट्रेस काफी तारीफ करती हैं. इसके अलावा राजनेता भी उनके मिलने आए. डॉली ने बाउंसर्स वाला वीडियो शेयर कर कहा कि कभी सोचा नहीं था कि बाउंसर्स रखने पड़ेंगे.