scorecardresearch
 

लोग दे रहे गालियां..., खास ड्रेस के चलते सोशल मीडिया पर घिरा शख्स, बोला- मुझे तो गर्व है

एक कॉसप्लेयर रोसिहान हक्की इन दिनों सोशल मीडिया पर आम लोगों के निशाने पर आ गया है. शख्स अपनी खास कैरेक्टर यूनिफॉर्म के चलते चर्चा में है. लोग इसके लिए उन्हें जमकर गालियां दे रहे हैं.

Advertisement
X
 Credit: Wolfmann / Wikipedia
Credit: Wolfmann / Wikipedia

इंग्लैंड एक 21 साल के कॉसप्लेयर रोसिहान हक्की को सोशल मीडिया पर लोगों से लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. पहले बता दें कि कॉसप्ले एक प्रदर्शन कला है जिसमें लोग किसी खास कैरेक्टर को दिखाने के लिए आउटफिट पहनते हैं. इसी तरह हिक्की एक खास कैरेक्टर आउटफिट को लेकर लोगों के निशाने पर आ गए हैं. लोग उन्हें जमकर कोस रहे हैं.

विवादित फौज की यूनिफॉर्म

दरअसल वे नाजी एसएस यूनिफॉर्म पहनने के चलते चर्चा में हैं. ऐतिहासिक रूप से इसे जर्मन तानाशाह एडॉल्फ हिटलर के कुख्यात अर्धसैनिक बल के सदस्यों द्वारा पहना जाता था. इस यूनिफॉर्म के चलते उनके ऑनलाइन वीडियो पर ढेरों हेट कमेंट आते हैं.

ऐसे में लोग उनपर इस यूनिफार्म के जरिए नाजीवाद और नाजी सेना का समर्थन करने का आरोप लगा रहे हैं. हिक्की इस यूनिफार्म में शॉर्ट वीडियोज बनाते हैं. हिक्की कई बार पब्लिक कॉस्प्लेइंग कार्यक्रमों में भी अपनी £400 (40,913 रुपये) की एसएस वर्दी पहनते हैं, जहां कुछ लोग उन्हें हैरान नजरों से देखते हैं तो कुछ आलोचना करने लगते हैं.

'इतिहास समझाना चाहता हूं, न कि...'

अब हिक्की ने इसपर लोगों को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि इसके जरिए वह लोगों को शिक्षित करना चाहते हैं न कि भड़काना. उन्होंने कहा कि वह इन कपड़ों में वीडियो बनाकर लोगों को कहानी बताना चाहते हैं कि उस समय नाजी अधिकारियों ने क्या किया होगा. कुआलालंपुर में फोटोग्राफर, हिक्की ने कहा- "मैं इसे गर्व और खुशी की भावना के साथ पहनता हूं - इसलिए नहीं क्योंकि मैं नफरत दिखाना चाहता हूं बल्कि मैं इसके जरिए लोगों को इतिहास समझाना चाहता हूं. "

Advertisement
Credit: Wolfmann / Wikipedia

'तुम्हें पता भी है कि जर्मनों ने क्या किया?'

उसने आगे कहा अगर आप इतिहास को सिर्फ कागज या टीवी पर दिखाते हैं तो उबाऊ हो सकता है. लेकिन अगर आप इसके कैरेक्टर में खो जाएं तो ये ज्यादा दिलचस्प होता है. हिक्की ने कहा- ज्यादातर लोग कमेंट करते हैं- 'क्या तुम्हें पता भी है कि जर्मनों ने क्या किया?'  तो बता दूं कि मुझे इस बात की पूरी जानकारी है कि उन्होंने क्या किया, इसलिए मैं पहनावे को लेकर भी सतर्क रहता हूं, लेकिन अगर आप कुछ समझाना चाहते हैं तो आपको उसे दिखाना होगा.  साथ ही अगर कमेंट करने वालों में  वास्तव में कोई जिज्ञासा होती तो वे सीधे मुझे जज करने की जगह मुझसे पहले पूछते."

'जर्मनी के इतिहास ने बहुत कुछ दिया है'

अपने बड़े भाई के जरिए कॉसप्ले शुरू करने वाले हिक्की ने इसे सेकंड वर्ल्ड वार में अपनी रुची के साथ जोड़ दिया. उन्होंने कहा- मैं बचपन से द्वितीय विश्व युद्ध और विशेष रूप से जर्मन पक्ष से आकर्षित रहा हूं." जितना अधिक मैंने इसके बारे में पढ़ा, इसने मुझे अलग विजन दिया और मुझे लगता है कि जर्मनी के इतिहास ने बहुत कुछ प्रदान किया है. साथ ही आपको यह मानना होगा कि उनकी वर्दी आपको इंप्रेसिव लगती है.

Advertisement

'यूनिफॉर्म कलैक्शन करना चाहता हूं'

हिक्की ने आगे कहा- जब लोग मिलते हैं तो मेरे साथ अच्छे होते हैं,- लेकिन जानें क्यों ऑनलाइन चीजें खराब हो जाती हैं. उन्होंने कहा -ऑनलाइन, अधिक नफरत और विवाद है. हिक्की ने कहा कि उनका परिवार उनके शौक को पसंद करता है और अब वह यूनिफॉर्म कलैक्शन करना चाहते हैं. उन्होंने कहा- "फिलहाल तो मेरे पास केवल एक ऑलगेमाइन एसएस यूनिफॉर्म है, लेकिन मैं 1940-1945 के समय की एक वेहरमाच वर्दी चाहता हूं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement