scorecardresearch
 

पलक झपकते निगल जाता एनाकोंडा, शख्स ने खेल-खेल में कंधे पर उठा लिया

विशालकाय हरा एनाकोंडा जो पलभर में शरीर से लिपटकर किसी की जान ले सकता है. उसे एक शख्स ने अपने कंधे पर उठा लिया और गले में लपेटने की कोशिश करता दिखा.

Advertisement
X
शख्स ने कंधे पर उठाया एनाकोंडा (सोशल मीडिया ग्रैब)
शख्स ने कंधे पर उठाया एनाकोंडा (सोशल मीडिया ग्रैब)

इंटरनेट पर इन दिनों खतरनाक जानवरों के साथ लोग काफी वीडियो बना रहे हैं.  सुर्खियों में बने रहने के लिए लोग जान जोखिम में डालकर ऐसे रील्स बनाते हैं. विशालकाय एनाकोंडा के साथ एक शख्स ने कुछ ऐसा ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है, जिसने काफी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.

एक व्यक्ति ने दुनिया के सबसे भारी सांप माने जाने वाले एक विशाल हरे एनाकोंडा को अपने कंधों पर उठाकर सोशल मीडिया पर लोगों को चौंका दिया है. हाल ही में, एक वायरल रील में माइक होल्स्टन नाम के एक व्यक्ति को एक विशाल हरे एनाकोंडा को उठाते हुए दिखाया गया है. वीडियो में वे बड़े मजे से विशालकाय एनाकोंडा को अपने कंधे पर उठाता दिख रहा है, जो जानलेवा साबित हो सकता था.

गले में खतरनाक तरीके से लिपटा रहा एनाकोंडा
दरअसल, इस शख्स का नाम माइक होलस्टन है. इंस्टाग्राम पर @therealtarzann नाम के हैंडल से इसने एक वीडियो को शेयर किया है. इसमें वह एक भारी भरकम विशाल एनाकोंडा को कंधे पर उठाता दिख रहा है. सांप भी उसके शरीर और कंधे से खतरनाक तरीके से लिपटा दिखता है. मतलब जरा सी चूक होने पर एनाकोंडा अपनी जकड़न मजबूत कर शख्स को निगल भी सकता था. 

Advertisement

खतरनाक सांपों के साथ हैं शख्स के कई वीडियो
माइक होल्स्टन ने दुनिया के सबसे भारी सांप, हरे एनाकोंडा को उठाकर इंटरनेट पर लोगों को चौंका दिया. वह सोशल मीडिया पर अक्सर सांप, मगरमच्छ और अन्य खतरनाक सरीसृपों के साथ फोटो और वीडियो डालते रहते हैं. उन्हें सरीसृप प्रेमी माना जाता है. 

यूजर्स ने दी अजीबोगरीब प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये सांप तो एक अच्छे भले इंसान को पूरा निगल जाएगा. वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि   तो वह फिल्म एनाकोंडा क्या सिर्फ लोगों को डराने के लिए थी. उस फिल्म ने लगता है लोगों को गलत जानकारी दी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement