scorecardresearch
 

80 करोड़ की लॉटरी में मिलने वाला था हिस्सा, दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ शख्स

कोई इतनी बड़ी राशि जीते, जिसकी कल्‍पना करना मुश्किल हो, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो जाए तो क्‍या कहेंगे? स्‍कॉटलैंड के एक शख्‍स के साथ ऐसा ही हुआ है. लॉटरी में जीतने की वजह से उसे मोटी रकम मिलने वाली थी, लेकिन वह इस जीत की खबर सुनता, इससे पहले ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
एंड्रयू गिलियन
एंड्रयू गिलियन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्‍कॉटलैंड में रहता था शख्‍स
  • बेेटी को मिली जीती हुई राशि

एक शख्‍स को 80 करोड़ रुपए की लॉटरी में हिस्सा मिलने वाला था, लेकिन उनको इस लॉटरी में जीत की राशि के बारे में पता चलता, उससे पहले ही उनकी दुखद मौत हो गई. शख्‍स का नाम एंड्रयू गिलियन था. एंड्रयू गिलियन के साथ एक ग्रुप ने 80 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती थी.

वह एक हादसे में अपने दोस्‍त के घर न्‍यू ईयर ईव पर सीढ़ी से फिसल गए थे. इस हादसे में उनकी गर्दन की हट्टी टूट गई थी. उनकी मौत ऑपरेशन के दौरान 7 जनवरी को ग्‍लास्‍गो में स्थित क्‍वीन एलिजाबेथ अस्‍पताल में हुई थी. 

'द सन' के मुताबिक,  59 साल के एंड्रयू के परिवार में उनकी 27 साल की बेटी लिसा थॉमस है. लिसा ने द डेली रिकॉर्ड से बात करते हुए कहा कि जब उन्हें इस बारे में पता चला तो वह हैरान रह गई. उन्होंने बताया कि पिता ने 8 लाख रुपये जीते थे. एंड्रयू स्‍कॉटलैंड में रहते थे. 

उस तरफ से फोन कॉल पर कोई बता रहा था कि उन्‍होंने (पिता ने) ये लॉटरी जीती है'. लिसा ने आगे बताया कि वह इस बात से दुखी हैं कि ये खुशी देखने के लिए‍ उनके पिता उनके बीच नहीं हैं.

Advertisement

हालांकि, लिसा को भी ये जानकारी उनके पड़ोसियों और पिता के दोस्‍त से हुई कि उनके पिता ने लॉटरी जीती है. पिता की मौत के बाद लॉटरी से संबंधित लिफाफा उनके घर नॉर्थ लैंकशायर (स्‍कॉटलैंड) पहुंचा था. 

लिसा ने पिछले साल के क्रिसमस के एक किस्‍से को भी याद किया, बोलीं, जब उन्‍होंने पिछले साल पोस्‍टकोड लॉटरी जीती तो उन्‍हें हॉलिडे कार्ड मिला था. लिसा बताती हैं, पिता ने ये भी कहा कि जब मैं जीतूंगा तो तुम नहीं हंसोगी, वह सही थे. मैं अब नहीं हंस रहीं हूं. मैं अब रो रहीं हूं. एंड्रयू ने पोस्‍ककोड लॉटरी जीती थी. 

परिवार जाएगा फ्लोरिडा 
लिसा को लॉटरी की राशि मिल गई है. उन्‍होंने अपने परिवार की तरफ से ये राशि ली है. परिवार का इरादा है कि अब वह छुट्टियां मनाने फ्लोरिडा जाएगा. लिसा ने कहा फ्लोरिडा में उनकी शादी हुई थी. फ्लोरिडा से उनके पिता की कई यादें जुड़ी हुई हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement