यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Ukraine President Volodymyr Zelenskyy) को लेकर कई ट्वीट (Tweet) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है. असल में एम्मा सैलिसबरी नाम की यूजर ने ट्वीट में लिखा है- 'ब्रेकिंग: आप जितनी भी महिलाओं को जानते हैं, उन सभी को कम से कम 'स्मॉल क्रश' वलोडिमिर जेलेंस्की पर हुआ है और इसमें आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं.' एम्मा के इस ट्वीट को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं हजारों लोगों ने इस ट्वीट को रीट्वीट और कोट रीट्वीट किया है.
हालांकि, कई महिलाओं ने एम्मा के ट्वीट पर नाराजगी जाहिर की है. कुछ महिलाओं ने लिखा कि किसी की प्रशंसा करने के लिए ये जरूरी नहीं है कि आप उसके साथ सोने की बात करें और जो नेता देश का नेतृत्व कर रहा है, उसके साथ सेक्स संबंधी चाहतें इस तरह जाहिर करना बिल्कुल ठीक नहीं है. अगर ये आपके दिमाग में आता भी है तो इस तरह से ट्वीट नहीं करना चाहिए.
Do other cultures do this? Hero worship and sexualizing of people perceived as heroes? https://t.co/TpCw5ojYEr
— Oni Blackstock MD MHS (@oni_blackstock) February 28, 2022
Valorising any politician is so freaking strange to me in every way...but being horny for government leaders is even worse. Truly, some thoughts should just be kept inside our brains. https://t.co/Vpu3RnhgK9
— Arnesa Buljušmić-Kustura (@Rrrrnessa) February 28, 2022
Leave the rest of us out of your lust, please. 😐 https://t.co/zc57ENSOfT
— Ottilia Anna MaSibanda (@MaS1banda) February 28, 2022
हालांकि, एम्मा के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने फनी रिएक्शन भी दिए. ब्रैड बिग फोर्ड ने लिखा, मेरी पत्नी मुझसे जलती हैं क्योंकि जेलेंस्की तो मेरे क्रश हैं.
साराह नाम की यूजर ने ये लिख डाला कि मैं सबसे प्रार्थना कर रही हूं कि लॉग ऑफ कर दें. अर्सिले ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'रुक जाइए, आप सब लोगों ने ऐसा जस्टिन ट्रुडो के साथ ट्रम्प के शासन काल में भी ऐसा ही किया था, रुक जाइए ...Lol
कुछ यूजर्स ने की आलोचना
जॉर्डन सिसेली ने लिखा, 'ये शख्स यूक्रेनियन की जिंदगी बचाने में लगा हुआ है, लेकिन इस बात को करने का कोई मतलब नहीं है.' फिलिस्तीन की यूजर जेनी ने इसके इतर अपने ट्वीट में लिखा कि जेलेंस्की की जगह इस्माइल हनैया को रिप्लेस करें, फिर देखिएगा ट्वीटर के यूजर्स में कैसे परिवर्तन आएगा.
वैसे यूक्रेन के राष्ट्रपति रूस के साथ हुए युद्ध के बाद चर्चा में आ गए हैं. वह लगातार अपने वीडियो से और सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति जता रहे हैं.
दुनिया भर में जेलेंस्की की चर्चा
वलोडिमिर जेलेंस्की जिस तरह अपने देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं और अपनी बात रख रहे हैं. उससे दुनिया भर के कई देशों से तारीफ मिली है. उनके कई बयान भी लोगों के बीच वायरल हुए हैं. दरअसल, जब उन्हें यूक्रेन छोड़ने के लिए अमेरिका ने ऑफर किया था, तो उन्होंने इस बात से साफ इंकार कर दिया. तब उन्होंने कहा था कि वह किसी भी हाल में यूक्रेन छोड़कर नहीं भागेंगे.