इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इसकी शुरुआत 7 अक्टूबर की सुबह खुद हमास की तरफ से की गई थी. इस आतंकी संगठन ने गाजा से इजरायल पर 20 मिनट के भीतर ही 5000 रॉकेट दाग दिए. आतंकी इजरायल के दक्षिणी हिस्से में घुस आए और यहां से इन्होंने करीब 200 लोगों को किडनैप कर लिया. इन लोगों को गाजा में बंधक बनाकर रखा गया है. जवाबी कार्रवाई में इजरायल गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार हवाई हमले कर रहा है.
हमास का कहना है कि अगर इजरायल ये हमले रोक दे, तो वो बंधकों को छोड़ देगा. हालांकि इजरायल अभी उसकी कोई बात सुनने के मूड में नहीं है. वहीं हमास के हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध रह गई थी. वो अब खुद को अच्छा दिखाने के लिए कुछ बंधकों को छोड़ रहा है. उसने दो बुजुर्ग महिलाओं को छोड़ा है.
इसका एक वीडियो भी सामने आया. इसमें महिला हमास आतंकी से हाथ मिलाती दिख रही है. वीडियो में आतंकी 85 साल की महिला समेत एक अन्य बुजुर्ग को चाय और बिस्किट देते दिख रहे हैं.
इस महिला को हमास ने 17 दिन बाद छोड़ा है. उसका नाम योशेव्ड लिफशिट्ज है. लिफशिट्ज के अलावा 79 साल की नुरित कूपर को भी आतंकियों ने छोड़ा है. इन दोनों के ही पति गाजा में बंधक हैं. इन्हें रात के वक्त रिहा किया गया है.
इससे पहले भी हमास ने दो अन्य महिलाओं को रिहा किया था. दोनों मां बेटी अमेरिकी नागरिक हैं. कहा जा रहा है कि लिफशिट्ज और कूपर को कतर और मिस्र की मध्यस्थता के चलते मानवीय कारणों की वजह से छोड़ा गया है. हमास ने चार महिलाओं को तीन दिन के भीतर रिहा किया है.