scorecardresearch
 

India-Pak मैच के बाद Delhi Police का ट्वीट वायरल, न्यूयॉर्क पुलिस को टैग कर पूछ लिया ऐसा सवाल

न्यूयॉर्क के पुलिस विभाग (NYPD) को टैग करते हुए दिल्ली पुलिस ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैच के बाद केवल दो आवाजें आ रही थीं. एक 'इंडिया... इंडिया' और दूसरी शायद टूटे हुए टेलीविजन की.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस ने भारत-पाकिस्तान मैच के बाद किया ट्वीट (तस्वीर- AP/PTI, X)
दिल्ली पुलिस ने भारत-पाकिस्तान मैच के बाद किया ट्वीट (तस्वीर- AP/PTI, X)

अमेरिका के न्यूयॉर्क में रविवार को हुए T20 World Cup मैच में पाकिस्तान की हार के बाद भारत में जश्न का माहौल था. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने एक ट्वीट किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसे अभी तक 7.32 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. जबकि 37 हजार लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है. इसे 6.6 हजार बार रीट्वीट किया गया है. पोस्ट पर यूजर्स खूब कमेंट भी कर रहे हैं.

न्यूयॉर्क के पुलिस विभाग (NYPD) को टैग करते हुए दिल्ली पुलिस ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैच के बाद केवल दो आवाजें आ रही थीं. एक 'इंडिया... इंडिया' और दूसरी शायद टूटे हुए टेलीविजन की. क्या आप इसकी पुष्टि कर सकते हैं? पोस्ट सोमवार की सुबह किया गया था. जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग इसे देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर ये दिल्ली पुलिस का पहला ट्वीट नहीं है. बल्कि मैच से पहले दिल्ली पुलिस ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं भी दी थीं.

दिल्ली पुलिस ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'डियर NYPDnews, बस आपको सूचित करने के लिए- आज नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक दिलचस्प लड़ाई की उम्मीद है. टीम इंडिया को शुभकामनाएं.' अब दिल्ली पुलिस के मैच के बाद वाले ट्वीट पर आई लोगों की प्रतिक्रिया देखते हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'हा हा एपिक दिल्ली पुलिस.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आपका एडमिन है कौन?' तीसरे यूजर का कहना है, 'ये तो बहुत पुरानी प्रथा है इनकी.' वहीं चौथा यूजर कहता है, 'पाकिस्तान में टीवी टूट रहे हैं.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement