छह बीवियों से 'शादी' कर घर बसाने वाले शख्स ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी बात कह दी, जिसने उसके तमाम फैंस और फॉलोवर्स को, एक नयी बहस में पड़ने का मौका दे दिया है. इस व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपने 'नए प्यार' से पर्दे उठाए हैं.
ब्राज़ील का आर्थर ओ उर्सो नाम का यह शख्स अपने रिश्तों और यहां तक कि अपनी शादी के बारे में काफी ओपन है. सोशल मीडिया पर इसके 208,000 फॉलोअर्स हैं जिनसे ये खुलकर अपने जीवन और उससे जुड़ी बातों को शेयर करता है.
अभी बीते दिनों ही इस ब्राजीलियाई मॉडल ने एक फोटो पोस्ट की है और अपने फैंस से इस बात को साझा किया है कि, उसके पास अभी भी देने के लिए बहुत सारा प्यार है.
जिम में ली गई इस फोटो में मॉडल की फिटनेस को देखकर उसके तमाम फैंस ने हैरत में आकर दांतों तले अपनी आंगुलियां दबा ली हैं. तस्वीर में एक बहुत गहरा कैप्शन डालते हुए इस मॉडल ने अपने बाइसेप्स को मोड़कर कैमरे की तरफ देखते हुए पोज किया है.
आर्थर का इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर डालना भर था. इस पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है. तमाम फैंस आर्थर की फिटनेस के कायल तो हुए ही हैं साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि इंसान की ज़िन्दगी इतनी ही हसीन होनी चाहिए.
पोस्ट पर तमाम महिलाएं भी आई हैं जिन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आर्थर पहले ही 6 महिलाओं के पति हैं. उनका कहना यही है कि आर्थर दिन ब दिन हॉट होते जा रहे हैं और वो उन्हें ऐसे ही जीवन भर देखना चाहती हैं.
तमाम यूजर्स ने आर्थर से उनकी पत्नियों के बारे में भी सवाल किये हैं. ज्ञात हो कि आर्थर अक्सर छह महिलाओं के साथ अपने जीवन की तस्वीरें साझा करते हैं.
हाल ही में उनकी पत्नी लुआना ने जोर देकर कहा कि बिस्तर पर उनके नाम भूल जाने के बावजूद घर में कोई ईर्ष्या नहीं थी.
साथ ही लुआना ने ये भी कहा था,'मैं हमारी शादी से संतुष्ट महसूस कर रही हूं क्योंकि मेरा इरादा हमेशा उसे खुश करने का था. इसलिए अगर वह खुश है, तो मैं भी बहुत खुश हूं." मुझे भी साथ रह रही अन्य लड़कियों से प्यार है.
गौरतलब है कि हाल फिलहाल में आर्थर और लुआना की पांच अन्य 'गर्लफ्रेंड्स' हैं जिन्हें अक्सर उनकी लव लाइफ के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है.
आर्थर के मामले में एक दिलचस्प तथ्य ये भी है कि उसका कई महिलाओं के साथ तालमेल बिठाना कभी भी आसान नहीं रहा है. पूर्व में उसकी कुछ एक पत्नियों ने उससे रिश्ता तोड़ा और 'तलाक' ले लिया.
अभी बीते दिनों ही आर्थर उस वक़्त चर्चा में आया था जब उसकी एक 'पत्नी' अगाथा ने उसके साथ अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला किया था. दोनों का रिश्ता सिर्फ इसलिए ख़त्म हुआ कि बिस्तर के अलावा तमाम अन्य मौकों पर आर्थर उसका नाम याद नहीं रख पाता था.