scorecardresearch
 

'अमीर आदमी से कैसे करें शादी?' लड़कियों को सिखाती है फीमेल लव गुरु, 163 करोड़ कमाई

इस महिला इन्फ्लुएंसर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के जरिए रिलेशनशिप और वित्तीय सलाह प्रदान करके चीन में 'लव गुरु' के रूप में लोकप्रियता हासिल की है. उसके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स भी हैं. हालांकि उसकी सलाह कई बार ऐसी होती है, जिस पर विवाद खड़ा हो जाता है.

Advertisement
X
महिलाओं को सलाह देकर करोड़ों कमा रही इन्फ्लुएंसर (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
महिलाओं को सलाह देकर करोड़ों कमा रही इन्फ्लुएंसर (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

ये एक कॉन्ट्रोवर्शियल लव गुरु है. जो महिलाओं को सिखाती है कि वो कैसे अमीर आदमी से शादी करें. इस काम को करने से ये फीमेल लव गुरु साल के 163 करोड़ रुपये कमा रही है. ये मामला चीन का है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस इन्फ्लुएंसर का नाम ले चुआनकू है. उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के जरिए रिलेशनशिप और वित्तीय सलाह प्रदान करके चीन में 'लव गुरु' के रूप में लोकप्रियता हासिल की है. उसके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स भी हैं. हालांकि चुआनकू की सलाह कई बार ऐसी होती है, जिस पर विवाद खड़ा हो जाता है.

ऐसा कहा जाता है कि उसकी सलाह अक्सर विवादों को जन्म देती थी, क्योंकि वो ऐसे व्यवहार को बढ़ावा देती है, जिसे रिश्ते में अनैतिक माना जाता है. वो शादी और रिश्तों को पैसा हासिल करना यानी वित्तीय लाभ प्राप्त करने के साधन के रूप में देखती है और महिलाओं को भी ऐसा करना सिखाती है. वो शादी को 'किले के भीतर', पैसे को 'चावल' और गर्भावस्था को 'गेंद को कैरी करना' कहती है. अपने वीडियो में उसने साफ कहा है, 'सभी रिश्ते मूल रूप से लाभ के लेन-देन पर आधारित होते हैं. हर चीज का उपयोग अपनी बढ़त को बढ़ाने और खुद को सशक्त बनाने के लिए किया जाना चाहिए.'

चुआनकू लाइव-स्ट्रीम के दौरान एक सलाह देने के बदले 12,945 रुपये चार्ज करती है. उसके सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले कोर्स 'मूल्यवान रिश्ते' की फीस 43,179 रुपये है. इसके साथ ही वो निजी परामर्श देने के लिए हर महीने 1,16,927 रुपये लेती है. सोशल मीडिया से परे वो कई वर्कशॉप और सेमिनार भी आयोजित करती है. यहां वो डेटिंग स्ट्रैटेजी पर लोगों को मार्गदर्शन देती है. विवादों में रहने के कारण उसे स्थानीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर बैन किया गया है. हालांकि वो फिर भी अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए AI तकनीक, सीधे कस्टमर से बात करना और निजी चैनल का इस्तेमाल करती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement