scorecardresearch
 

नवरात्रि की थाली पर ईद वाला डिस्काउंट! Swiggy का ऑफर देख क्या बोले लोग?

फूड डिलीवरी एप स्विगी ने भी इस बार नवरात्रि के अवसर पर व्रत की थाली पर डिस्काउंट रखा. इसमें कुछ ऐसा खास था कि एक महिला ने ऑर्डर करते हुए एप का स्क्रीनशॉट शेयर किया.

Advertisement
X
फोटो- twitter@i_Udita
फोटो- twitter@i_Udita

ऑनलाइन बेची जाने वाली किसी भी चीज की तरह खाने पीने की चीजों पर भी त्योहारों पर डिस्कॉउंट आते हैं. फूड डिलीवरी एप स्विगी ने भी इस बार नवरात्रि के अवसर पर व्रत की थाली पर डिस्काउंट रखा. अब क्योंकि नवरात्रि के नौ दिनों के बीच ही मुस्लिम धर्म का ईद का त्यौहार भी आ गया है तो उसको लेकर भी ऑफर चल रहे हैं.

लेकिन हाल में महिला उदिता पाल ने जब स्विगी से नवरात्रि के व्रत की थाली मंगाई तो उसे ऐसा ऑफर मिला कि उसने इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया. दरअसल ,ये नवरात्रि की थाली पर ईद का डिस्काउंट था.इसके कैप्शन में उदिता ने लिखा- खाने का कोई धर्म नहीं होता.

उदिता ने ये पोस्ट कुछ ही घंटे पहले किया था और अब तक इसपर 14 हजार व्यूज और 1000 से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. लोग इसपर ढेरों शानदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हर धर्म के लोगों का खून लाल ही होता है.स्विगी ने दिल जीत लिया. एक अन्य ने लिखा- यही तो हमारे देश की खासियत है.

 बताते चलें कि जहां आज चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन हैं वहीं भारत में आज ईद-उल-फितर का त्योहार भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. ईद का त्योहार भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है. इस दिन मुस्लिम लोग नमाज पढ़कर पूरे विश्व में शांति और अमन की दुआ करते हैं. इसके साथ ही नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे के घर जाकर मुंह मीठा करते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement