scorecardresearch
 

कुत्ते-बिल्लियों के नाम की लाखों की प्रॉपर्टी, महिला ने फैसले से अपने बच्चों को दिया झटका

बच्चे न तो उसकी देखभाल किया करते थे और न ही उससे मिलने आते थे. वो उसे फोन तक नहीं करते थे. वो केवल अपने पालतू कुत्ते-बिल्लियों के साथ रहती है.

Advertisement
X
महिला ने जानवरों के नाम की प्रॉपर्टी (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
महिला ने जानवरों के नाम की प्रॉपर्टी (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

एक बुजुर्ग महिला ने अपने बच्चों को सबक सिखाने के लिए अपनी सारी प्रॉपर्टी कुत्ते-बिल्लियों के नाम कर दी. उसकी संपत्ति 28 लाख रुपये की है. ये मामला चीन के शंघाई का है. लियु नाम की महिला ने कुछ साल पहले ही अपनी वसीयत तैयार करवा ली थी. जिसमें उसने अपने तीन बच्चों को पैसे और प्रॉपर्टी देने की बात कही. हालांकि बाद में उसने अपना फैसला बदल लिया. बच्चे न तो उसकी देखभाल किया करते थे और न ही उससे मिलने आते थे. वो उसे फोन तक नहीं करते थे. वो केवल अपने पालतू कुत्ते-बिल्लियों के साथ रहती है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, लियु ने वसीयत में अपना सारा पैसा अपने पालतु जानवरों की देखभाल के लिए उनके नाम किया है. एक स्थानीय पशु चिकित्सालय को उनकी विरासत का प्रशासक नियुक्त किया गया है और वह जानवरों की देखभाल के लिए जिम्मेदार रहेगा. बीजिंग के एक अधिकारी चेन काई के अनुसार, लियु अपना सारा पैसा सीधे अपने पालतू जानवरों के लिए छोड़ना चाहती थीं, लेकिन चीन में यह कानून नहीं है. इस मामले को सुलझाने के लिए अन्य विकल्प थे. अधिकारी ने कहा, 'लियू की वर्तमान वसीयत एक तरफा है. हमने उन्हें सलाह दी थी कि वह पालतू जानवरों की उचित देखभाल के लिए पशु चिकित्सालय की निगरानी में एक ऐसे व्यक्ति को नियुक्त करें, जिस पर वह भरोसा करती हैं.'

चाइना विल रजिस्ट्रेशन सेंटर की पूर्वी ब्रांच के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि उन्होंने अपनी अंतिम वसीयत बनाने से पहले लियु को अपना सारा पैसा पालतू जानवरों के क्लिनिक के हाथों में देने से मना किया था. इन्होंने कहा, 'हमने आंटी लियु से कहा था कि अगर उनके बच्चे उनके प्रति अपना रवैया बदलते हैं, तो वो भी अपना फैसला बदल सकती हैं.' लियु की कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. लोग लियु के फैसले को सही बता रहे हैं. चीन में ये पहला ऐसा मामला नहीं है. इससे पहले एक शख्स ने अपनी सारी संपत्ति परिवार के नाम न करके एक फल वाले को दे दी थी. क्योंकि वो उसकी देखभाल किया करता था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement